
सोशल मीडिया पर अक्सर हाथी के बच्चों के ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. ऐसा ही एक पुराना वीडियो अब फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी का बच्चा कीचड़ भरी पहाड़ी से खुशी-खुशी नीचे फिसल रहा है, और लोगों का दिल जीत रहा है. 2017 में फिल्माया गया यह वीडियो हाल ही में एक्स पर फिर से सामने आया है और इसने पशु प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह आकर्षक क्लिप म्यांमार की सीमा के पास चीन के युन्नान प्रांत में युन्नान एशियाई हाथी बचाव केंद्र में रिकॉर्ड की गई थी. वीडियो में नन्हा हाथी जंगल में खेल-खेल में घूमता हुआ दिखाई देता है, फिर एक हल्की ढलान पर आ जाता है. नीचे चलने के बजाय, हाथी एक मज़ेदार फैसला लेता है और अपने घुटनों पर गिर जाता है और पहाड़ी से नीचे की ओर फिसलता है, और रोमांच के हर पल का मज़ा लेता है.
देखें Video:
An Elephant Slides Down The Hill pic.twitter.com/KzZ7VVZKfb
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 20, 2025
अपने भारी आकार के बावजूद, छोटा हाथी आसानी से और खूबसूरती से नीचे की ओर फिसलता है, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. यह फुटेज मज़ेदार और दिल को छूने वाला है, जो हमें बचपन की बेफिक्री भरी खुशियों की याद दिलाता है. इस वीडियो को Nature is Amazing नामक अकाउंट द्वारा फिर से शेयर किया गया और तब से X पर इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दर्शक हाथी की मासूम हरकतों का भरपूर मज़ा ले रहे थे, कई लोगों ने बताया कि इस वीडियो ने उनका उत्साह बढ़ाया. कमेंट सेक्शन में, यूज़र्स ने अपनी दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं शेयर कीं. एक यूज़र ने लिखा, "यह ऐसी सामग्री है जिसकी हमें और ज़रूरत है- शुद्ध, बिना फ़िल्टर की गई खुशी." दूसरे ने लिखा, "मैं वीकेंड पर इस तरह जा रहा हूं..."
एक ने मज़े लेते हुए कहा, "जब मैं पैदल यात्रा के दौरान ढलान वाला रास्ता खोजता हूं तो मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं." अन्य लोगों ने बस इसकी सुंदरता की दिल खोलकर तारीफ की, वीडियो को "मनमोहक" और "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़" बताया.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं