विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 24, 2022

एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में एक प्यारा से डॉग अपने मालिक के बच्चे को एक पल के लिए भी अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देता. वीडियो को देखकर हर कोई इस प्यारे से डॉग के प्यार का दीवना हो रहा है. वायरल होते इस प्यारे से वीडियो पर नेटिजंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Read Time: 4 mins
एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल
बच्चे का केयर टेकर बना उसका डॉगी, प्यार से दुलारता Video हुआ वायरल

डॉग्स (Dogs) काफी वफादार जानवरों की गिनती में आते हैं, जो प्यार की भाषा समझते भी हैं और समझाते भी हैं. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे डॉग अपना प्यार जाहिर करते हैं, जिसे देखकर शायद आप भी इस डॉग की क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठेंगे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में एक प्यारा से डॉग अपने मालिक के बच्चे को एक पल के लिए भी अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देता. वीडियो को देखकर हर कोई इस प्यारे से डॉग के प्यार (Baby And Dog Cute Video) का दीवना हो रहा है. अक्सर ऐसे कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जो दिल को छू लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होते इस प्यारे से वीडियो पर नेटिजंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसके साथ ही इस डॉग और बच्चे के और भी वीडियो की डिमांड कर रहे हैं.

यहां देखिए ये वीडियो

अक्सर बच्चों को डॉग्स से बेपनाह प्यार होता है और खासकर तब जब वो डॉग बचपन से ही उनका साथी बन जाए. इस दौरान डॉग्स भी बच्चों को अपने बच्चे की तरह दुलारने लगते हैं. इंटरनेट पर ऐसे तमाम वीडियोज आपने देखें होंगे, जिसमें डॉग्स बच्चे को उसके माता-पिता से ज्यादा केयर करते दिखाई देते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

एक्टिंग के मामले में सबका 'बाप' यह Doggy, Video देख हो जाएंगे आप भी इसके दीवाने

वीडियो में एक शख्स अपने नन्हें से बच्चे को ट्राली में उठाकर अपने पेट डॉग को दिखाने के लिए नीचे रखता है, जिसे देखकर डॉग की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. बच्चे को देखकर डॉग काफी एक्साइटेड हो जाता है और अगले ही पल डॉग बच्चे की ट्रोल में ही बैठ जाता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई.

Funny Video: महिला, तोते के साथ बना रही थी वीडियो, डॉगी को नहीं आया रास, रसीद दिया थप्पड़

वायरल वीडियो में बच्चा डॉग काफी करीब नजर आ रहा है. डॉग, बच्चे के पास ही सोता और कभी उसके साथ ही खेलता नजर आ रहा है. इस प्यारे से वीडियो पर नेटिजंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसके साथ ही इस डॉग और बच्चे के और भी वीडियो की डिमांड कर रहे हैं.

मालिक को लजीज खाना खाते देख नौटंकीबाज़ Doggy के मुंह में आया पानी, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. वीडियो को देखकर यूजर बच्चे और डॉग की इस शानदार बॉन्डिंग पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर  ने लिखा, 'यह कुत्ता एक खजाना है.'

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नहीं देखी होगी ऐसी आलीशान शादी... हर गेस्ट को तोहफे में मिली इतनी मोटी रकम और लग्जरी सुविधांए, जानकर उड़ जाएंगे होश
एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल
54 साल की 'आंटी' चलीं गजगामिनी चाल, अदाओं पर अटका Netflix का दिल
Next Article
54 साल की 'आंटी' चलीं गजगामिनी चाल, अदाओं पर अटका Netflix का दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;