ऑस्ट्रेलिया में शार्क ने किया महिला पर अटैक.
Australia: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक महिला शार्क को समुद्र किनारे खाना खिलाने की कोशिश कर रही थी. उसी वक्त शार्क आई और महिला पर अटैक कर दिया. पैर खींचकर उसको पानी ने अंदर कर दिया. आस-पास के लोगों ने उसको बचा लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पर्थ की रहने वाली मेलिसा ब्रनिंग छुट्टियां मानाने डुगोंग किनारे गई थी. जहां वो शार्क को कुछ खिलाने की कोशिश कर रही थीं. उस वक्त मेलिसा यार्ट पर खड़ी थीं. उसी वक्त वहां 3 से 4 शार्क पहुंच गईं. मेलिसा के दोस्त पीछे खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. उसी वक्त शार्क आई और मेलिसा का पैर खींच लिया. उसी वक्त उनके दोस्त ने मेलिसा को खींच लिया.
टीम इंडिया ने ली नए खिलाड़ियों की रैगिंग, कुर्सी पर खड़ा कराकर कराया ये काम
34 वर्षीय महिला ने Perth Now को घटना की जानकारी देते हुए कहा- ''मुझे उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे लगा मेरी हड्डी बाहर आ गई है. मई की आखिर में ये हादसा हुआ था. उन्होंने कहा- जैसे ही मैं बाहर आई तो मुझे लगा मेरी उंगली जा चुकी है. मेरी उंगलियां गायब हो गई है.'' लेकिन उनकी उंगली गायब नहीं हुई थी.
फीफा वर्ल्ड कप में मैच से पहले किडनैप हो गए इस खिलाड़ी के पिता, जानें क्या हुआ फिर
गौरतलब है कि उनके शरीर में कट, फ्रेक्चर आए थे. जिसके बाद उन्होंने 2 हफ्ते की छुट्टी मनाने का फैसला लिया. क्योंकि उनको लगा कि ये अपने आप ठीक हो जाएगा. छुट्टी से लौटने के बाद मेलिसा सीधे डॉक्टर के पास पहुंची और अब उनकी उंगली में सुधार है.
India vs England, Highlights 1st T20I: 1 मिनट में देखें केएल राहुल की सबसे स्टाइलिश टी-20 सेंचुरी
देखें VIDEO:
टीम इंडिया ने ली नए खिलाड़ियों की रैगिंग, कुर्सी पर खड़ा कराकर कराया ये काम
34 वर्षीय महिला ने Perth Now को घटना की जानकारी देते हुए कहा- ''मुझे उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे लगा मेरी हड्डी बाहर आ गई है. मई की आखिर में ये हादसा हुआ था. उन्होंने कहा- जैसे ही मैं बाहर आई तो मुझे लगा मेरी उंगली जा चुकी है. मेरी उंगलियां गायब हो गई है.'' लेकिन उनकी उंगली गायब नहीं हुई थी.
फीफा वर्ल्ड कप में मैच से पहले किडनैप हो गए इस खिलाड़ी के पिता, जानें क्या हुआ फिर
गौरतलब है कि उनके शरीर में कट, फ्रेक्चर आए थे. जिसके बाद उन्होंने 2 हफ्ते की छुट्टी मनाने का फैसला लिया. क्योंकि उनको लगा कि ये अपने आप ठीक हो जाएगा. छुट्टी से लौटने के बाद मेलिसा सीधे डॉक्टर के पास पहुंची और अब उनकी उंगली में सुधार है.
India vs England, Highlights 1st T20I: 1 मिनट में देखें केएल राहुल की सबसे स्टाइलिश टी-20 सेंचुरी
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं