विज्ञापन

जोमैटो के डिलीवरी एजेंट का अद्भुत आइडिया, इंटर्नशिप मांगने के लिए कस्टमर संग किया ऐसा काम, हो गया वायरल

जोमैटो के इस फूड डिलीवरी एजेंट ने मार्केटिंग सेक्टर में जॉब मांगने के अपने तरीके से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है.

जोमैटो के डिलीवरी एजेंट का अद्भुत आइडिया, इंटर्नशिप मांगने के लिए कस्टमर संग किया ऐसा काम, हो गया वायरल
जोमैटो के डिलीवरी एजेंट का कमाल का आइडिया

इसे बेरोजगारी कहेंगे या अवसरों की कमी? दरअसल, जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) ने नौकरी पाने के लिए कुछ ऐसा काम किया है, जो किसी की भी सोच से परे हो सकता है. इस फूड डिलीवरी एजेंट को मार्केटिंग की लाइन में इंटर्नशिप की जरूरत है. फिलहाल वह फूड डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है. हो सकता है कि इसने कई कंपनियों को अपना सीवी भी भेजा हो, लेकिन काम कुछ इस तरीके से भी मांगा जा सकता है, यह सोचना इतना आसान नहीं है. दरअसल, इस फूड डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर के साथ एक पर्ची भी ग्राहकों तक पहुंचाई है, जिसमें वह नौकरी की डिमांड कर रहा है. एक कस्टमर ने फूड और इस पर्ची का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए जानते हैं फूड के साथ रखी इस पर्ची में इस एजेंट ने क्या लिखा है.

पर्ची में क्या लिखा है? (Zomato Delivery Agent Application)
फूड डिलीवरी एजेंट ने अपनी छोटी पर्ची पर लिखा है, 'मैं एक कॉलेज का छात्र हूं और मार्केटिंग (सेल में नहीं) में समर इंटर्नशिप की तलाश में हूं, मुझसे इस नंबर पर व्हाट्सएप पर कांटेक्ट करें'. वहीं, पर्ची की दूसरी साइड एजेंट ने लिखा है, 'खराब राइटिंग के लिए माफी चाहता हूं'. इस पोस्ट को टेक्नोलॉजी कंपनी शॉपफ्लो के एक कर्मचारी ने शेयर किया है. कर्मचारी ने देर रात फूड ऑर्डर किया था और जब उसका खाना डिलीवर हुआ तो उसे इसमें यह पर्ची भी मिली. इस शख्स ने इस पोस्ट को लिंक्डइन पर शेयर कर लिखा है, 'इस नोट ने मुझे हिलाकर रख दिया है, एक के बाद एक डिलीवरी के बीच इस एजेंट ने अपने हाथ से लिखे नोट एक आशा के साथ मुझ तक पहुंचाया'.

कस्टमर ने की मदद की मांग (Zomato Delivery Agent)
पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने आगे लिखा है, 'इससे मुझे याद आया कि अवसर हमेशा औपचारिक माध्यमों से नहीं, कभी-कभी वे डिलीवरी के बीच में कागज पर लिखे हुए भी आते हैं. पोस्ट के आखिरी में डिलीवरी पार्टनर के लिए कहा गया है, 'यदि मार्केटिंग सेक्टर से कोई व्यक्ति है और कोई अवसर है तो मैं आशा करता हूं कि आप इस एजेंट की मदद कर सकेंगे. यह पोस्ट लिंक्डइन पोस्ट पर शेयर किया गया है. अब यूजर्स इस कर्मचारी के पोस्ट में दिख रही इंटर्नशिप वाली चिट्ठी पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन  (Zomato Delivery Agent Post)
इस पर एक ने लिखा है, 'जॉब के लिए मार्केटिंग के छात्रों का संघर्ष'. एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि जोमैटो के साथ ग्राउंड लेवल पर काम करके इस डिलीवरी एजेंट को असल दुनिया का मार्केटिंग अनुभव मिल रहा है, जो इंटर्नशिप या कॉर्पोरेट नौकरी से अधिक वैल्यू रखता है. एक और ने लिखा है, 'दीपेंद्र गोयल की कंपनी जोमैटो की टीम मार्केटिंग के क्षेत्र में भारत के अग्रणी अधिकारियों में से एक है और यह एजेंट उनके साथ काम करा रहा हैं और ऑफिस में कॉपी-पेस्ट करने के बजाय, ग्राउंड लेवल पर काम कर रहा है, ऐसे में उसका अनुभव काफी अहम है'.

अन्य यूजर ने लिखा है, 'एक कॉलेज के छात्र की ओर से इंटर्नशिप के लिए बतौर डिलीवरी एजेंट खुद को इस तरह से पेश करना आसान नहीं है, क्रिएटिव होने के लिए डिलीवरी पार्टनर का बहुत सम्मान'. एक और यूजर लिखता है, 'कंपनी की परवाह किए इस एजेंट ने बड़ा रिस्क लिया है, 'इसका सम्मान करता हूं'. एक अन्य ने लिखा है, 'इसने एक ऐसे दौर में वो तरीका अपनाया है, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंस पर आवेदकों को परखा जा रहा है, यह बहुत आगे जाने वाला है.

ये भी पढ़ें: सैलरी 20 हज़ार, फिर भी बेंगलुरु में मस्त लाइफ जी रहा है यह शख्स, एक-एक खर्चे का बताया हिसाब, लोग रह गए हैरान

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com