
आईटी हब और मेट्रो सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) में रहना अब इतना आसान नहीं रह गया है. बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल आए दिन अपनी समस्या को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बेंगलुरु में इस वक्त सबसे ज्यादा समस्या पीजी का बढ़ता किराया और शहर का हैवी ट्रैफिक है. ऐसे में मोटी-मोटी सैलरी वालों का गुजारा नहीं हो रहा है. इस बीच रेडिट (Reddit) पर वायरल इस पोस्ट ने बेंगलुरु के टेक प्रोफेशनल्स को सोचने पर मजबूर करने का काम किया है. 22 साल के एक कर्मचारी ने बताया है कि वह बेंगलुरु में कम सैलरी पर काम करता है और फिर भी वह मजे से रह रहा है. यह कर्मचारी बेंगलुरु में महज 20 हजार रुपये सैलरी में काम कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस कर्मचारी के पोस्ट से हड़कंप मचा चुका है.
20 हजार में कैसे कर रहा मैनेज? (Bengaluru Man 20K Month)
रेडिट पर इस कर्मचारी ने अपना पोस्ट शेयर कर बताया है कि कैसे वह 20 हजार रुपये महीना पगार पर भी अपना गुजारा शानदार ढंग से कर रहा है. उसने बताया है कि वह पिछले 6 महीने से यहां रह रहा है. वह यहां अपने दोस्तों के साथ रूम का किराया शेयर करता है. कर्मचारी ने बताया कि उसका महीने का 8 हजार रुपये खर्चा खाने का है, 9 हजार रुपये किराया, 2 हजार रुपये पब्लिक ट्रांसपोर्ट और 2 हजार रुपये टॉयलेट्री और क्लिनिंग सप्लाई, कुल मिलाकर उसका खर्चा 21 हजार रुपये है. यह शख्स अल्कोहल, स्मोकिंग और पार्टी वगैरह नहीं करता है. इसने लोगों को भी सुझाव दिया कि अगर आज में खुश रहना है तो ऐसा करना होगा.
लोगों को दी ये सलाह (Bengaluru Man lives comfortably)
अपने पोस्ट में इस शख्स ने लिखा है, 'दोस्तों, मैं पिछले 6 महीनों से बेंगलुरु में रह रहा हूं और मैंने सोचा कि मैं यहां रहने के खर्च के बारे में उत्सुक लोगों के लिए अपने मासिक खर्चों के बारे में बताऊंगा'. शख्स ने आगे लिखा है, 'यह एक आरामदायक लाइफस्टाइल के लिए काफी है, भव्य नहीं, लेकिन मैनेज जरूर हो जाएगा, मैं शराब नहीं पीता, धूम्रपान नहीं करता, या बहुत अधिक पार्टी नहीं करता, इसलिए आपका अनुभव अलग हो सकता है, (मेरे जैसा मत बनो, यदि आप उस तरह के व्यक्ति हैं, तो बाहर जाओ और अपने 20 के दशक का आनंद लो'.
6 months of living alone in India — here's what my monthly expenses look like
byu/adarshhehe inpersonalfinanceindia
लोगों ने की जमकर तारीफ (Reaction on Reddit Post)
अब लोग इस शख्स के पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस शख्स के मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, जब मैं आपकी उम्र का था तो बेंगलुरु में 22 हजार महीना कमाता था और कम से कम 14 हजार रुपये खर्च करता था, यह 6 साल पहले की बात है. एक और यूजर ने लिखा है, 'यह बहुत प्रभावशाली है, मैं इससे प्रेरित हूं और अपनी दिनचर्या में भी ऐसी आदतों को लागू करना चाहूंगी'.
ये भी पढ़ें: हाथी के बच्चे को सूझी मस्ती, घुटनों के बल फिसलते हुए ढलान से ऐसे उतरा, देखकर नहीं रुकेगी हंसी, याद आ जाएगा बचपन
तीसरे यूजर ने लिखा है, 'कृपया इस पोस्ट को बेंगलुरु में भी पोस्ट करें, जहां लोग रोते हैं कि 20 लाख प्रति वर्ष भी उनके लिए पर्याप्त नहीं है, आप पर बहुत गर्व है, बढ़िया काम है'. चौथे ने कहा, 'लोग 40-50,000 रुपये महीना कमा रहे हैं और आराम से रह रहे हैं, और फिर ऐसे लोग हैं जो 2-3 लाख रुपये कमा रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं, यह सब विकल्पों पर निर्भर करता है, आप कहां खाते हैं, कैसे यात्रा करते हैं और आपके लिए मौज-मस्ती का क्या मतलब है'. अब लोग ऐसे ही इसके मैनेजमेंट की सराहना कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं