विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

काम करवा कर पैसे नहीं दिए तो गुस्से में मज़दूर ने शख्स की मर्सिडीज़ में आग लगा दी, वीडियो वायरल

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी का है. यहां रणवीर नामक मजदूर ने सदरपुर के आयुष चौहान के घर पर टाइल्स लगाया था. रणवीर ने आरोप लगाया कि आयुष ने पूरे पैसे नहीं दिए इस वजह से सोमवार को रणवीर ने आयुष की गाड़ी में पेट्रोल की मदद से आग लगा दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

काम करवा कर पैसे नहीं दिए तो गुस्से में मज़दूर ने शख्स की मर्सिडीज़ में आग लगा दी, वीडियो वायरल

कई बार ऐसा होता है कि हम काम करवा लेते हैं और मज़दूर को कम पैसा देते हैं या नहीं भी देते हैं. ऐसे में नोंकझोक हो जाती है. ऐसे मामले में इंसान को हमेशा स्पष्ट रहना चाहिए ताकि परेशानी ना हो. नोएडा में अनोखा मामला देखने को मिला. ख़बर के अनुसार, एक शख्स ने एक मिस्त्री से काम करवा लिए और पैसे भी नहीं दिए. इस बात से नाराज़ होकर मिस्त्री ने शख्स की मर्सिडीज़ गाड़ी में पेट्रोल से आग लगा दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी का है. यहां रणवीर नामक मजदूर ने सदरपुर के आयुष चौहान के घर पर टाइल्स लगाया था. रणवीर ने आरोप लगाया कि आयुष ने पूरे पैसे नहीं दिए इस वजह से सोमवार को रणवीर ने आयुष की गाड़ी में पेट्रोल की मदद से आग लगा दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को 2 लाख रुपये नहीं मिले थे इस कारण उसने मर्सिडीज गाड़ी में आग लगा दी. वहीं परिजनों का कहना है कि वो आरोपी को 10 साल से जानता है. उसे सभी पैसे का भुगतान कर दिया गया है. मर्सिडीज मालिक ने कहा कि आरोपी का कोई भी पैसा नहीं है.

देखें वीडियो- "वाहियात चीज़ बर्दाश्त नहीं..." - जब पेन लीक होने पर आपे से बाहर हुए किंग चार्ल्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्सिडीज में आग लगा दी, पैसे नहीं मिले तो कार में आग लगा दी, टाइल्स का मिस्त्री, MAN BURNS MERCEDES, A Mason And Tile Vendor, Ajab Gajab Video In Hindi, Ajab Gajab Trending Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com