
देश के जाने माने उद्योगपति सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए रोज कोई न कोई नई जानकारी देते हैं. अभी हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ाई करती हुई एक बच्ची की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ये बच्ची चट्टान पर बैठकर अकेले पढ़ाई कर रही है. तस्वीर को देखने के बाद आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद आनंद महिंद्रा ने एक जानकारी भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है- बहुत ही सुंदर तस्वीर है. ये मेरी मंडे मोटिवेशन है.
तस्वीर देखें
Beautiful photograph, Abhishek.
— anand mahindra (@anandmahindra) June 27, 2022
She is my #MondayMotivation https://t.co/NMViCvaAwO
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अभिषेक नाम के यूज़र ने शेयर की है. अभिषेक ने इस तस्वीर के साथ जानकारी भी शेयर की है. अभिषेक ने लिखा है- आज मैं हिमाचल के स्टॉन (Staun) इलाके की यात्रा पर था, इस छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मुझे हैरानी हुई, मैं यह बता नहीं सकता कि मैं पढ़ाई के प्रति उसकी एकाग्रता देखकर कितना अचंभित रह गया. शानदार!
इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया, जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में ये बच्ची हमारे लिए प्रेरणा से कम नहीं है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर तस्वीर है. बच्ची आगे बढ़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं