विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

अटल सेतु पर ड्राइविंग करके इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, अद्भुत खूबसूरती देख बोले- जैसे पानी पर उड़ते हुए...

अंततः उन्होंने उस पुल पर ड्राइविंग की, जिसे अटल सेतु (Atal Setu) के नाम से भी जाना जाता है, और इस अनुभव को ''पानी पर उड़ने जैसा'' बताया.

अटल सेतु पर ड्राइविंग करके इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, अद्भुत खूबसूरती देख बोले- जैसे पानी पर उड़ते हुए...
अटल सेतु पर ड्राइविंग करके इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, उन्होंने हाल ही में एक्स पर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link) पर ड्राइविंग के अपने रोमांचक अनुभव को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया. इस साल जनवरी में 21.8 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन होने के बाद से ही कारोबारी ने इस पर ड्राइव करने की इच्छा जताई थी. अंततः उन्होंने उस पुल पर ड्राइविंग की, जिसे अटल सेतु (Atal Setu) के नाम से भी जाना जाता है, और इस अनुभव को ''पानी पर उड़ने जैसा'' बताया.

उन्होंने समुद्री पुल, जो भारत का सबसे लंबा है, को ''इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना'' भी कहा. हालांकि, महिंद्रा ने कहा कि उनकी ड्राइव दिन के दौरान पुणे से आने-जाने की यात्रा का हिस्सा थी, और वह ''शाम के समय शानदार दृश्य का अनुभव'' करने के लिए पुल पर एक बार फिर से ड्राइव करना चाहते हैं. उन्होंने पुल का एक मनमोहक रात्रि दृश्य भी शेयर किया.

उन्होंने अपनी ड्राइव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आखिरकार पिछले वीकेंड अटल सेतु पर गाड़ी चलाने का मौका मिला. इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना जो आपको ऐसा महसूस कराता है जैसे आप पानी पर उड़ रहे हैं. यह दिन का समय था जब मैं पुणे गया और वापस लौटा, इसलिए मैं शाम के समय उस शानदार दृश्य का अनुभव नहीं कर सका जैसा कि दाईं ओर वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहा है. लेकिन जल्दी ही ऐसा करेंगे—इसमें ज्यादा समय नहीं.'' 

देखें Video:

कई इंटरनेट यूजर्स ने भी अपने अनुभव शेयर किए और पुल की वास्तुकला की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ''अद्भुत इंजीनियरिंग कार्य. पुल समुद्र के बीच में है, खंभे ऊंचे हैं और बड़े मालवाहक जहाज को पार करने के लिए दो खंभों के बीच का अंतर भी बहुत बड़ा है. आश्चर्य है कि वे कैसे कामयाब हुए. ''महान इंजीनियरों को सलाम.''

दूसरे ने लिखा, ''बहुत अद्भुत लग रहा है.'' तीसरे ने कहा, ''अपने उद्घाटन के बाद पहले 15 दिनों में, मुंबई के अटल सेतु पर 4.5 लाख वाहन आए और 9 करोड़ रुपये से अधिक का टोल संग्रह हुआ. यह पुल पूरी तरह से उन लोगों से राजस्व अर्जित करेगा जो इंजीनियरिंग के इस अद्भुत नमूने पर यात्रा करना चाहते हैं और अद्भुत दृश्यों का आनंद लेना चाहते हैं!''

विशेष रूप से, ट्रांस हार्बर लिंक भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है और यह दोनों बिंदुओं के बीच यात्रा के लिए लगने वाले समय को वर्तमान डेढ़ घंटे से घटाकर लगभग 20 मिनट कर देगा. 17,840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) छह लेन है, और पुल की 16.5 किमी लंबाई समुद्र के ऊपर है. पुल पर दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और धीमी गति से चलने वाले वाहनों की अनुमति नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com