आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार और प्रेरणादायक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कई बार वो अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए लोगों के दीवन से जुड़ी कई बड़ी सीख भी देते हैं. इसके अलावा आनंद महिंद्रा जुगाड़ (Jugaad) के वीडियो और बिजनेस से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किया है. इस वीडियो में एक बिल्ली और दो कौए (Cat and Crow Video) हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शिकार की ताक में बैठी बिल्ली को एक कौए ने परेशान कर दिया.
इस वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा है- 'याद रखिए... अगर आप साथ मिलकर एक टीम की तरह काम करेंगे तो आपका काम हमेशा ज्यादा प्रभावी होगा.' इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो कौवे एक बिल्ली से कुछ छीनने की कोशिश कर रहे हैं. तभी एक कौवा बिल्ली को पीछे से चोंच मारता है. जैसे ही बिल्ली उसे भगाने के लिए पीछे मुड़ती है, उसके कब्जे से वो खाने का टुकड़ा छूट जाता है. मौके का फायदा उठाते हुए दूसरे कौवा उसे लेकर उड़ जाता है.
देखिए Video:
Remember…you're always going to be more effective if you work collaboratively with a team.. 😊 #MondayMorning pic.twitter.com/lsKKKuJbcc
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2022
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा. दूसरे यूजर ने लिखा- सच में, टीम वर्क हमेशा ड्रीम वर्क होता है. बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर क्रिएटिविटी की खूब तारीफ करते हैं और अगर मदद करनी पड़े तो वो ऐसे लोगों की मदद भी जरूर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं