विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

पिता के बाद 10 साल के बच्चे ने संभाली घर की जिम्मेदारी, पिघला आनंद महिंद्रा का दिल, किया ये ऐलान

एक्स पर इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंदा ने शेयर किया है. वीडियो में 10 साल के मासूम की कहानी बयां की गई है, जिसने पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली.

पिता के बाद 10 साल के बच्चे ने संभाली घर की जिम्मेदारी, पिघला आनंद महिंद्रा का दिल, किया ये ऐलान

Anand Mahindra On Jaspreet Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बार फिर जिम्मेदारी से जुड़ी एक दिल पिघला देने वाली कहानी लोगों को इमोशनल कर रही है. वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में 10 साल के मासूम की कहानी बयां की गई है, जिसने पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंदा ने शेयर कर दिल जीत लेने वाली बात कही है.

वीडियो में एक 10 साल का बच्चा सड़क किनारे रोल बेचता दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते इंटरनेट पर इस लड़के का वीडियो इतना वायरल हो गया कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्होंने इस लड़के की हालत सुनकर मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. बच्चे ने बताया कि, कैसे उसके पिता की मौत होने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई. उसने आगे बताया कि अब वो खुद को और अपनी बहन को पालने के लिए रोल की रेहड़ी लगा रहा है. बता दें कि, इस बच्चे का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.

यहां देखें वीडियो

2  मिनट के इस वीडियो में बच्चे ने बताया कि, पहले उसके पिता रोल का ठेला लगाते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद अब वो यह ठेला लगता है. अब उस पर परिवार की जिम्मेदारी है. बच्चे ने आगे कहा कि, उसकी मां उसके साथ नहीं रहती. वहीं ठेला लगाने के अलावा वह पढ़ाई भी करता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, रेहड़ी पर आए एक शख्स ने बच्चे से पूछा कि इतनी कम उम्र में इतनी मेहनत करने की हिम्मत कहां से आती है, इस पर बच्चे ने कहा कि, 'मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं. जब तक ताकत है, तब तक लड़ूंगा.'

एक्स पर मासूम का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंदा ने इस बच्चे के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि वह इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हिम्मत करो, तुम्हारा नाम जसप्रीत है, लेकिन उसकी एजुकेशन खराब नहीं होनी चाहिए. मुझे यकीन है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है. अगर किसी के पास उसका कॉन्टेक्ट नंबर हो, तो प्लीज शेयर करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी, कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं.' पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'दिल दुखाने और प्रेरणा देने वाला वीडियो, कभी हार मत मानो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चे ने मुझे रुला दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि आनंद महिंद्रा इस बहादुर लड़के तक पहुंचेंगे और हर संभव तरीके से मदद करेंगे.'

ये Video भी देखें: Gond Community की ख़ास कला जो दुनिया भर में है मशहूर | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com