
Anand Mahindra reacts to India Operation Sindoor: भारतीय सेना (Indian army) ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला किया. इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिन्दूर' (Operation Sindoor) नाम दिया गया. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. ऑपरेशन (operation) के तुरंत बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं…एक राष्ट्र…एक साथ खड़ा भारत.' उन्होंने 'ऑपरेशन सिन्दूर' लिखे एक विजुअल को शेयर किया, जिसमें एक कटोरी में सिंदूर रखा हुआ दिखाई दे रहा है.
'ऑपरेशन सिन्दूर' पर बयान (Anand Mahindra on Operation Sindoor)
'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद भारत सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह एक केंद्रित, मापा गया और गैर-उकसाने वाला अभियान था. इसमें कोई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. भारतीय सेना ने केवल उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जहां से भारत पर हमलों की योजना बनाई जाती थी. इस कार्रवाई के बाद उत्तरी भारत के कई हिस्सों में हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रमुख एयरलाइनों ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की है.
यहां देखें पोस्ट
Our prayers are with our forces…
— anand mahindra (@anandmahindra) May 6, 2025
One nation…Together we Stand pic.twitter.com/7Ee30rZ8ew
परिवारों की प्रतिक्रिया (Indian army Pakistan strike)
इस ऑपरेशन के बाद पहलगाम हमले (Pahalgam attack) में मारे गए जवानों के परिवारों ने भी प्रतिक्रिया दी. शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'ये मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. अब लग रहा है कि न्याय हुआ है.' 'ऑपरेशन सिन्दूर' ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति स्पष्ट और मजबूत है.
'भारत माता की जय' (Air Strike on Terrorist)
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स बढ़चढ़ कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोग कमेंट सेक्शन में लोग 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' लिखते नजर आ रहे हैं. अब तक इस पोस्ट को 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 27 हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'हमारी सेनाएं इतनी महान हैं कि वे सटीक निशाना ही लगाती हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सर...यह इतिहास की किताबों में याद रखने लायक एक शानदार रात है.'
जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं