
- दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल, पुलिस ने की छानबीन
- एक हफ्ते में 34 ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल स्कूल और कॉलेजों को भेजे गए
- दिल्ली पुलिस ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल की जांच कर रही है
दिल्ली में बुधवार को फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई. दो स्कूलों में बम से उड़ाने की ये धमकी आई. जानकारी के मुताबिक, SkV स्कूल मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल प्रसाद नगर में बम की कॉल आई. पुलिस मौके पर पहुंची है और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. धमकी भरे कॉल में कहा कि परिसर में बम प्लांट किया गया है. स्कूल से अलर्ट होते ही दिल्ली पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची. पूरे स्कूल परिसर को खाली कराकर गहन छानबीन की गई. लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला.
हालांकि ऐहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था वहां की गई है. दिल्ली में पिछले हफ्ते ही भी कई स्कूलों को ऐसी धमकी भरी कॉल आई थीं. रविवार को करीब 34 स्कूलों और कॉलेजों को ऐसे धमकी भरे कॉल ईमेल आए थे. इससे स्कूल और छात्रों के बीच दहशत रही. अभिभावक भी जानकारी मिलने पर भागते भागते वहां पहुंचे. लेकिन ये सारी धमकियां अफवाह निकलीं. लेकिन सुरक्षा एजेंसियां ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल की जांच में जुट गई हैं. अभिभावकों का कहना है कि लगातार ऐसी धमकियां उनकी परेशानियां बढ़ा रही हैं. कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरने लगे हैं. उनका कहना है कि ऐसे शरारत भरी कॉल करने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं