विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

इस तस्वीर में छिपा है एक उल्लू, सिर्फ 20 सेकंड में खोज लेंगे आप, बस दिमाग दौड़ाइए

यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हुई हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग का कैमिकल लोचा हो जाएगा, मतलब आप सोच में पड़ जाएंगे. वायरल फोटो में एक उल्लू छिपा है, बस आपका काम है.

इस तस्वीर में छिपा है एक उल्लू, सिर्फ 20 सेकंड में खोज लेंगे आप, बस दिमाग दौड़ाइए

यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हुई हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग का कैमिकल लोचा हो जाएगा, मतलब आप सोच में पड़ जाएंगे. वायरल फोटो में एक उल्लू छिपा है, बस आपका काम है, उस छिपे उल्लू को पहचानना, वो भी सिर्फ 20 सेकंड में. वायरल हो रही ये तस्वीर 1 साल पुरानी है, मगर अभी भी वायरल हो रही है. तो बिना देर किए हुए, इस तस्वीर को देखिए और तस्वीर में छिपे फल्लू के बारे में बताइए.

तस्वीर खोजिए

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक जंगल की तस्वीर मौजूद है. वायरल तस्वीर में एक पेड़ भी मौजूद है, जिसमें एक उल्लू छिपा है. अगर लगता है कि आपकी नज़रें पारखी हैं और आप समझदार हैं तो आप इस तस्वीर में छिपे उल्लू के बारे में बताइए. समय सिर्फ 20 सेकंड ही है आपके पास.

ये रहा जवाब

9acnnun8

वैसे तो उम्मीद है कि आपने इस क्विज को बहुत ही आसानी से आप सभी ने सॉल्व कर लिया होगा, मगर हमने आपके लिए जानकारी दी है ताकि आपको आसानी से जवाब मिल सके. वायरल हो रहे इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर dharamveerifs नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.इसे अब तक कई लोगों ने लाइक किए हैं और शेयर किये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तस्वीर में उल्लू खोजिए, Where Is The Owl, Viral Story, Trending Story, Ajab Gajab News, Trending Stor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com