Video: अमेरिकी YouTuber ने तेलुगू में दिया ऑर्डर, भौचक्के दुकानदार ने फ्री में दिया खाना

American Orders Food in Telugul: कई बार किसी अन्य भाषा का ज्ञान जगह और लोगों से जुड़ने के साथ-साथ फ्री में खाना भी दिला देता है, जैसा कि वीडियो में दिख रहे इस अमेरिकन यूट्यूबर के साथ हुआ.

Video: अमेरिकी YouTuber ने तेलुगू में दिया ऑर्डर, भौचक्के दुकानदार ने फ्री में दिया खाना

तेलुगू बोलकर मुफ्त खाना खा रहा है यह अमेरिकी YouTuber, कर रहा है सबको इम्प्रेस

American YouTuber Orders Food In Fluent Telugu: हर जगह की अपनी एक भाषा होती है, जिसे वहां के लोग रोजाना बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर कोई शख्स उस जगह का ही ना हो और फर्राटेदार सभाषा बोल रहा हो तो, सुनने वाले तो यकीनन भौचक्के होंगे ही. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक अमेरिकी यूट्यूबर ने साउथ इंडियन रेस्तरां में तेलुगू में खाना ऑर्डर किया.

दरअसल, अक्सर भाषा का ज्ञान आपको उस जगह को ठीक से समझने के साथ-साथ वहां के लोगों से जुड़ने में भी मदद करता है. वहीं कई कंडीशन में तो ये आपको फ्री में खाना भी दिला देता है, जैसा कि वीडियो में दिख रहे इस अमेरिकन यूट्यूबर के साथ हुआ. इसके अलावा एक ओर कुछ अन्य रेस्तरां मालिकों ने उसकी तारीफ की. वहीं कुछ रेस्तरां में तारीफ के साथ-साथ उसे मुफ्त का भोजन और डिस्काउंट भी मिला.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में दिख रहे इस अमेरिकी यूट्यूबर का नाम 'Xiaomanyk' है, जो हाल ही में अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय रेस्तरां का दौरा कर थे, इस दौरान उन्होंने तेलुगू में ऑर्डर देकर वहां मौजदू सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और इस तरह उन्हें रेस्तरां में मुफ्त भोजन कराया गया. 

वीडियो में आप देखेंगे कि एक रेस्तरां पहुंचने के बाद कैसे अमेरिकी यूट्यूबर अपनी टूटी-फूटी तेलुगू में ईरानी चाय ऑर्डर करता है, जिसे देख और सुनकर अब लोग उनके कौशल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में आगे अमेरिकी यूट्यूबर एक अन्य रेस्तरां में स्वादिष्ट बिरयानी के मजे लेते दिखाई देता है. इस बार उन्हें रेस्तरां में तारीफ के साथ-साथ मुफ्त की चाय भी पीने को भी मिलती है. 

* ""ये 'चमत्कार' नहीं हकीकत है: एक ही रात में ऑटो रिक्शा चालक बना 25 करोड़ का मालिक, अब मलेशिया जाने की तैयारी
* 'टीचर के सामने सजा में खड़ा स्टूडेंट गाने लगा कुमार विश्वास की ये कविता, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "भाईचारे की मिसाल: यहां मुस्लिम परिवार सालों से बना रहा है रावण का पुतला, देखें VIDEO

देखें वीडियो- नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com