तेलुगू बोलकर मुफ्त खाना खा रहा है यह अमेरिकी YouTuber, कर रहा है सबको इम्प्रेस
American YouTuber Orders Food In Fluent Telugu: हर जगह की अपनी एक भाषा होती है, जिसे वहां के लोग रोजाना बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर कोई शख्स उस जगह का ही ना हो और फर्राटेदार सभाषा बोल रहा हो तो, सुनने वाले तो यकीनन भौचक्के होंगे ही. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक अमेरिकी यूट्यूबर ने साउथ इंडियन रेस्तरां में तेलुगू में खाना ऑर्डर किया.