विज्ञापन

एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पकड़े कंगारू का वीडियो हुआ वायरल, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

Kangaroo Airport Boarding Pass: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कंगारू एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पकड़े खड़ा दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही एक महिला और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच बहस होती नजर आ रही है.

एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पकड़े कंगारू का वीडियो हुआ वायरल, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप
एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पकड़े खड़ा था कंगारू, वायरल वीडियो की सच्चाई उड़ाएगी होश

Cute Kangaroo Holding A Boarding Pass At Airport: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंगारू एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पकड़े खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक महिला और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच बहस होती नजर आती है, जबकि कंगारू शांतिपूर्वक खड़ा रहता है, मानो उड़ान भरने की तैयारी कर रहा हो. इस अद्भुत दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई जानकर आप चौंक जाएंगे. 

यहां देखें वीडियो

AI ने बनाया कंगारू का एयरपोर्ट सीन (Kangaroo holding boarding pass)

यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. यह वीडियो 'Infinite Unreality' नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से सामने आया है, जो ऐसे ही विचित्र AI-जनित वीडियो साझा करता है. इस पेज पर पहले भी हिप्पोपोटेमस को हवाई जहाज की सीट पर बैठे, जिराफ को प्लेन में चढ़ते और एक सुअर को स्ट्रोलर में दिखाया गया है.

वायरल वीडियो के पीछे का सच आया सामने (AI-generated kangaroo video)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित कर दिया है. इंस्टाग्राम पर इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और X (पूर्व में ट्विटर) पर भी यह वीडियो 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. कई यूजर्स ने इसे वास्तविक मानते हुए टिप्पणियां की हैं, जैसे "यह कंगारू तो मुझसे बेहतर व्यवहार कर रहा है" और "यह कितना प्यारा है."

क्या कंगारू वाकई फ्लाइट पकड़ने आया था? (Viral airport kangaroo video)

इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया है कि AI-जनित सामग्री कितनी यथार्थवादी हो सकती है और कैसे यह लोगों को भ्रमित कर सकती है. यह वीडियो एक चेतावनी है कि हमें डिजिटल सामग्री की सत्यता की जांच करनी चाहिए और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देना चाहिए. AI तकनीक के बढ़ते प्रभाव के साथ, यह आवश्यक हो गया है कि हम वास्तविक और कृत्रिम सामग्री के बीच अंतर करना सीखें.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com