विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

खुद की जान दांव पर लगाकर कोबरा की पकड़ से अपने बच्चे को बचाती नजर आई मां, कंगारू का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक कंगारू को अपने बच्चे को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ते देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

खुद की जान दांव पर लगाकर कोबरा की पकड़ से अपने बच्चे को बचाती नजर आई मां, कंगारू का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
कोबरा से अपने बच्चे को बचाते कंगारू का वीडियो हुआ वायरल

Mother Emotional Video: दुनिया में मां से बढ़कर किसी भी बच्चे के लिए कोई और नहीं है. मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें दुनियाभर का प्‍यार और स्‍नेह छिपा है. चाहे कोई कितना भी बड़ा हो जाये, लेकिन अपनी के लिए वो एक बच्चा ही रहता है. एक मां ही है, जो अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ सकती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मां-बच्चे का एक ऐसा ही इमोशनल कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी भावुक हो जाएंगे. वीडियो में एक कंगारू को अपने बच्चे को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ते देखा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो इस मां के प्यार को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कंगारू का एक बच्चा किंग कोबरा के जाल में फंस जाता है. इस दौरान कंगारू को अपनी जान की परवाह किए बगैर, अपने बच्चे की जान बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो यकीनन हैरान कर देने वाला है, जिसे देखकर पब्लिक के भी होश उड़े हुए है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को बीते साल 6 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.   
 

ये भी देखें- Sky Full Of Stars: शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर और वरुण धवन एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Emotional Video, Trending Video, Mother Emotional Video, Heart Touching Video, Heart Stopping Moment, Heart Breaking Video, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, Viral News, Kangaroo Save Her Child, Kangaroo And Baby, Kangaroo Attack, Kangaroo, Wild Animal Attack, Wild Animal, King Cobra, King Cobra Attack Video, किंग कोबरा, कंगारू, अपने बच्चे को बचाता कंगारू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com