पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत (Aamir liaquat) 18 साल की सईदा दानिया की शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल आमिर लियाकत ने हाल ही में खुद से लगभग 31 साल छोटी उम्र की लड़की से शादी कर ली. ये उनकी तीसरी शादी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी जमकर चर्चा होने लगी. हाल ही में उन्होंने एक चैनल को अपनी नई नवेली पत्नी के साथ इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान सईदा (Syeda Daina) ने कहा कि जब मैं बचपन में रोती थीं तो अम्मी-अब्बू मुझे टीवी पर आमिर लियाकत (Aamir liaquat) को दिखाकर चुप करा देते थे.' सईदा दानिया ने आमिर से मुलाकात को लेकर कहा, 'मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि ये सचमुच मेरे सामने हैं. मैं ये सब देखकर एकमद से कंफ्यूज हो गई थी. मैंने कहा ये फेक है. हम बचपन से जिसके लिए पागल हैं वो अचानक से हमारे सामने आ जाए तो कैसा लगेगा?'
यहां देखिए वीडियो-
सईदा दानिया (Syeda Daina) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हां, मैंने इनको ये भी इजाजत दी कि अगर आपने शादी भी करनी है तो कर लें. मैंने इनको चौथी शादी की इजाजत दी है क्योंकि ये मेरा हक नहीं है न कि मैं इनको इससे रोकूं. इनकी अपनी मर्जी, ये करें या न करें. अगर मैं इनको प्यार (Love) दूंगी तो ये मेरी तरफ ही रहेंगे. अगर नहीं दूंगी तो ये और शादी करेंगे.'
इसी इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि आपकी सईदा दानिया (Syeda Daina) से पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पहली मुलाकात मात्र महज 28 मिनट की थी, कोई 28 दिनों का अफेयर नहीं था और न ही इससे पहले हमारी कभी कोई बात हुई. आमिर ने बताया, 'मैं किसी कार्यक्रम के लिए लोधरा में था, जहां एक बड़े बिजनेसमैन तरीन साहब को मैंने फोन किया, उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर बुलाया.'
ये भी पढ़ें: दुकान में खुद-ब-खुद नीचे गिरना लगा सामान, वीडियो देख डर गए लोग
इस कार्यक्रम के बाद हम एक पीर के यहां गए, मैं उन्हें जानता नहीं था. मैंने उन्हें अपनी कुछ बातें बताईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम एक लड़की से आपकी शादी करा देते हैं, बस आपको उन्हें देखना नहीं है. मैंने इन्हें फिर देखा ही नहीं. बाद में जब में उस लड़की से मिला तो वे सईदा दानिया थीं. उन्होंने भी कहा कि इस मुलाकात के दौरान मुझे इनके बारे में एक अजीब बात पता चली. जब ये बचपन में रोती थीं तो इन्हें मेरा शो दिखाकर चुप किया जाता था.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं