नई दिल्ली:
आज हम जो खबर आपके लिए लाए हैं उसे सुन कर आप सचमुच अचंभित हो जाएंगे और यह अचंभित करने वाला वाक्या बिल्कुल फिल्मी लगता है, लेकिन यह रील लाइफ में नहीं रियल लाइफ में हुआ है. चीन के एक शख्स 'मिस्टर ये' ने एक फोटो के साथ यह दावा किया है कि उन्होंने 11 साल पहले ही अपनी फ्यूचर पत्नी (क्ज़्यू) का एक फोटो फोटोबॉम्ब(तस्वीर में आ जाना) किया था. यह अविश्वसनीय संयोग वाली कहानी चीन के इंटरनेट पर तेजी से फैल गई है. कई स्थानीय समाचार आउटलेट ने भी दंपति की आश्चर्यजनक कहानी को कवर किया है.
चीन के ट्विटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'बीवो' पर पोस्ट की गई फोटो में दिख रहा है कि दो लोग एक ही जगह पर, एक ही समय पर अपनी फोटो खिच वा रहे हैं. यह फोटो चीन के क़िंगदाओ शहर के समुद्र तट के किनारे स्थित विशाल 'फोर स्कायर' के सामने खींची गई है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: मछली पकड़ने गया था यह शख्स, तभी अचानक आ गया मगरमच्छ, फिर हुआ ये...
इत्तेफाक से अब ये दोनों पति-पत्नी हैं. उनके अनुसार यह बात तब सामने आई जब मिस्टर ये अपनी पत्नी की पुरानी फोटो को देख रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए मिस्टर ये ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जब उन्होंने इस फोटो को देखा तो वह आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद उनकी अपनी फोटो को ढूंढा और दोनो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जहां से यह दोनों फोटो वायरल हो गई.
चीन के ट्विटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'बीवो' पर पोस्ट की गई फोटो में दिख रहा है कि दो लोग एक ही जगह पर, एक ही समय पर अपनी फोटो खिच वा रहे हैं. यह फोटो चीन के क़िंगदाओ शहर के समुद्र तट के किनारे स्थित विशाल 'फोर स्कायर' के सामने खींची गई है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: मछली पकड़ने गया था यह शख्स, तभी अचानक आ गया मगरमच्छ, फिर हुआ ये...
इत्तेफाक से अब ये दोनों पति-पत्नी हैं. उनके अनुसार यह बात तब सामने आई जब मिस्टर ये अपनी पत्नी की पुरानी फोटो को देख रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए मिस्टर ये ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जब उन्होंने इस फोटो को देखा तो वह आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद उनकी अपनी फोटो को ढूंढा और दोनो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जहां से यह दोनों फोटो वायरल हो गई.
Married couple in China discover they appeared in same photograph as teenagers: Report https://t.co/n0OLNxKbUi pic.twitter.com/vrSlECRRmP
— Channel NewsAsia (@ChannelNewsAsia) March 11, 2018
“Lovers don't finally meet somewhere. They're in each other all along” -Rumi
— Tania (@Tania_Jen) March 14, 2018
omg... it was meant to be
— Kathy (@kathyha_) March 14, 2018
इसी तरह, 2014 में भी एक दंपति को पुरानी फैमिली एल्बम से मालूम चला था कि वह 11 साल पहले एक ही बीच पर रेत का महल बना रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं