विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

सास-बहू के रिश्ते की अनोखी मिसाल, 70 वर्षीय सास ने बहू को दी किडनी, दिया नया जीवन दान

हाल ही में एक सास ने अपनी बहू को किडनी दान कर, सास-बहू के रिश्तों की अनोखी मिसाल पेश की है. यही वजह है कि अब सास की खूब चर्चा और तारीफ हो रही है.

सास-बहू के रिश्ते की अनोखी मिसाल, 70 वर्षीय सास ने बहू को दी किडनी, दिया नया जीवन दान
परिवार की तस्वीर.

आपने अक्सर सीरियल्स-फिल्मों और असल जिंदगी में सास-बहू के रिश्ते की आपसी नोंकझोंक के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन यही रिश्ता दुनिया के सबसे अच्‍छे रिश्‍तों में से एक भी है, इस बात को साबित किया है, मुंबई की एक 70 वर्षीय महिला ने, जिन्होंने अपनी बहू को किडनी दान कर, सास-बहू के रिश्तों की अनोखी मिसाल पेश की है. कांदिवली की इस बड़े दिल वाली सास की इन दिनों हर जगह चर्चा और तारीफ हो रही है.

डॉक्टर ने दी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह

बताया जा रहा है कि अमीषा (बहू) को नवंबर 2022 में किडनी की समस्या पता चला. नानावती मैक्स अस्पताल में अमीषा की जांच करवाई गई, जहां डॉक्टर ने दोनों किडनी खराब होने की बात कहीं, जिसके चलते अमीषा की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही थी. इस बात का पता चलते ही कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित सत्यम टावर सोसायटी में रहने वाले परिवार को बड़ा धक्का लगा. इस बीच डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह भी दी. ऐसे में अमीषा के पति शुगर के चलते उन्हें किडनी नहीं दे सकते थे.

सास बोलीं- मैं दूंगी बहू को किडनी

अमीषा (बहू) को बचाने की सारी उम्मीदें खत्म होते देखकर सास प्रभा कांतिलाल ने किडनी देने का फैसला लिया. सास प्रभा कांतिलाल ने कहा, 'मैं अपनी बहू को किडनी दूंगी.' इस दौरान घर वालों के लाख समझाने के बाद भी 70 साल की प्रभा कांतिलाल (सास) नहीं मानी और अपने फैसले पर अडिग रहीं. प्रभा कांतिलाल (सास) ने कहा कि, 'मेरे तीन बेटे डरे हुए थे, सभी ने इनकार कर दिया. मैंने कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं, मैं बहू को किडनी दूंगी.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं उसे अपनी बेटी के रूप में देखती हूं, बहू के रूप में नहीं.'

खुशी-खुशी बहू की किडनी की दान

1 अगस्त 2023 नानावती मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. सास ने खुशी-खुशी अपनी बहू को किडनी दान कर हर किसी का दिल जीत लिया. बीते शुक्रवार  प्रभा (सास) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घर पहुंचते ही बड़ी बहू ने प्रभा कांतिलाल (सास) का फूलों से स्वागत किया. प्रभा कांतिलाल का कहना है कि, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं अमीषा को किडनी दान कर सकी. मेरी बहू की जान बच गई, इससे बड़ी बात और क्या होगी.'

पारिवार के डॉक्टर डॉ. चंद्रकांत लल्लन ने कहा कि, डॉक्टर के रूप में अपने 44 साल के करियर में उन्होंने कभी भी इस तरह का दान नहीं देखा है. डॉ. लल्लन ने कहा, 'भारत में अधिकांश अंग दाता महिलाएं हैं, जो इन अंगों को अपने जीवनसाथी, माता-पिता या बच्चों को दान करती हैं, लेकिन एक सास द्वारा अपनी बहू को किडनी दान करना दुर्लभ है.'

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai News, Mumbai Woman, Maharashtra, Mumbai Kidney Donation, Donates Kidney, Kidney, Mother In Law, Save Daughter In Laws Life, Kandivali, Kidney Transplant, Kidney Transplant Surgery, Nanavati Max Super Specialty Hospital, Nanavati Hospital, Kidney Transplant Surgery Mumbai, सास, बहू, सास बहू का रिश्ता, सास-बहू के रिश्तों की अनोखी मिसाल, 70 वर्षीय सास ने बहू को दी किडनी, सास ने बहू को दी किडनी, किडनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com