इटली में बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने मोजार्ट बजाते 5 साल के बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस नन्हें कलाकार का नाम अल्बर्टो कार्टुकिया सिंगोलानी बताया जा रहा है. पियानो पर उंगलियां फेरते ही जैसे यह कोई जादू करता है, इस खूबसूरत धुन और संगीत में लोग डूब जाते हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
Enjoy Italian 5-year-old Alberto Cartuccia Cingolani performing a piece by Mozart ???? pic.twitter.com/znnKixrocf
— Historic Vids (@historyinmemes) May 23, 2022
वायरल वीडियो में 5 साल का यह नन्हा सा बच्चा मोजार्ट प्ले करता नजर आ रहा है. उसके आसपास के ढेरों लोग बैठकर खूबसूरत संगीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत से लोग इस पल को अपने फोन में कैद कर रहे हैं. बच्चे की ये प्रतिभा नेटिजन्स को काफी इंप्रेस कर रही है. अपनी ही धुन में रमा नन्हा अल्बर्टो अपनी अनूठी प्रतिभा से लोगों को आश्चर्यचकित करता है.
ट्विटर यूजर्स खूबसूरत कमेंट कर इस नन्हें कलाकार की प्रशंसा कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'गजब का टैलेंट हैं.' जबकि एक यूजर ने उसके बचपने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 'मुझे आशा है कि वे उसे एक बच्चा होने देंगे और उसे एक बच्चे के रूप में खेलने देंगे. मुझे नहीं पता कि किसी और ने गौर किया या नहीं, लेकिन उसके चेहरे पर बिल्कुल भी भाव नहीं थे और कई बार वह ऐसा लग रहा था जैसे वह ऊब गया हो'. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्चे के माता-पिता पेशेवर संगीतकार हैं. अल्बर्टो के मां के मुताबिक, वह स्कूल और खेलने के लिए काफी समय लेता है और टेलीविजन पर अपने पसंदीदा शो देखता है, उसे अभ्यास के लिए कभी मजबूर नहीं किया जाता.
यहां देखें- अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्म पृथ्वीराज का किया प्रमोशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं