2 लाख 70 हज़ार रुपये किलो बिकता है ये दुनिया का सबसे महंगा आम, 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं रखवाली

इस आम के बारे में देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने लिखा है- रूबी रंग के इस जापानी ब्रीड के आम को मिजाकी कहा जाता है. यह मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है. इसकी कीमत 2 लाख 70 हज़ार रुपये प्रति किलो है. इसकी सुरक्षा में 3 गार्ड और 6 कुत्ते लगाए गए हैं. इनका काम बागान में 2 पेड़ हैं.

2 लाख 70 हज़ार रुपये किलो बिकता है ये दुनिया का सबसे महंगा आम, 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं रखवाली

जबलपुर में बिकता है दुनिया का सबसे महंगा आम.

आम को फलों का राजा कहा जाता है. ये इतना रसदार और मजेदार हो जाता है कि इसे खाने के बाद आत्मा तृप्त हो जाती है. इस देश में रहने वाले लगभग सभी लोग आम खाना पसंद करते हैं. आम इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग सभी लोग इसे खाना पसंद करते हैं. गर्मी के दिनों में तो ये लोगों की थालियों में दिख जाती हैं. आम के कई प्रकार होते हैं. कोई रसदार होता है तो कोई गुदेदार वहीं कई ऐसे आम होते हैं, जो बिल्कुल सुगंधित होते हैं. अमूमन, आम मार्केट में 20 रुपये से लेकर 100 रुपये किलो तक मिल जाते हैं, वहीं कुछ बेहतरीन आम 200 रुपये किलो भी मिलते हैं, मगर आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विश्व का सबसं महंगा आम है. इसकी कीमत 100-200 रुपये नहीं बल्कि लाखों में.

तस्वीर देखें

इस आम के बारे में देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने लिखा है- रूबी रंग के इस जापानी ब्रीड के आम को मिजाकी कहा जाता है. यह मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है. इसकी कीमत 2 लाख 70 हज़ार रुपये प्रति किलो है. इसकी सुरक्षा में 3 गार्ड और 6 कुत्ते लगाए गए हैं. इनका काम बागान में 2 पेड़ हैं.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे इस आम की सुरक्षा में गार्ड और कुत्ते लगे हैं. इस ट्वीट को देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. उनके ट्वीट पर 2000 लोगों ने लाइक किया है. इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- इसे खाने से क्या होता है, वहीं इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है- पेट भरता है और क्या?

ट्वीट देखें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे आपके क्या इरादे हैं, क्या आप इस आम को खाना चाहते हैं? इस आम के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि एक आम 900 ग्राम का होता है. इसमें रेशे नहीं होते हैं. पक जाने पर यह सुंदर और स्वादिष्ट हो जाता है.