इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि वह मानवीय आधारों पर खलील चिश्ती की रिहाई और स्वेदश वापसी की अनुमति दें। पाकिस्तानी नागरिक 80 वर्षीय चिश्ती को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि जरदारी ने सिंह को एक निजी पत्र लिख कर यह अपील की है। पत्र को सिंह तक पहुंचाने के लिए आज उसे भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेज दिया गया है।
बाबर ने बताया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने पिछले रविवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दोपहर के भोजन पर भी चिश्ती का मामला उठाया था। मनमोहन के नाम अपने पत्र में जरदारी ने लिखा है, ‘‘डॉक्टर चिश्ती की उम्र और उनकी खराब स्वास्थ्य हालतों को देखते हुए क्या मैं महामहिम से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मानवीय आधारों पर डॉक्टर चिश्ती को रिहा करने और उनको पाकिस्तान वापसी की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता हूं।’’
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि जरदारी ने सिंह को एक निजी पत्र लिख कर यह अपील की है। पत्र को सिंह तक पहुंचाने के लिए आज उसे भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेज दिया गया है।
बाबर ने बताया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने पिछले रविवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दोपहर के भोजन पर भी चिश्ती का मामला उठाया था। मनमोहन के नाम अपने पत्र में जरदारी ने लिखा है, ‘‘डॉक्टर चिश्ती की उम्र और उनकी खराब स्वास्थ्य हालतों को देखते हुए क्या मैं महामहिम से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मानवीय आधारों पर डॉक्टर चिश्ती को रिहा करने और उनको पाकिस्तान वापसी की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता हूं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं