विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

इस स्टार ने बेघर शख्स को बिस्कुट में टूथपेस्ट लगाकर खिलाया, 15 लाख जुर्माने के साथ हुई जेल

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यूट्यूबर को बेघर आदमी को 22,300 डॉलर (लगभग 15 लाख 43 हज़ार) देने होंगे. 52 वर्षीय बेघर व्यक्ति ने टूथपेस्ट से भरे कुकीज के सेवन के बाद कथित तौर पर उल्टी की. 

इस स्टार ने बेघर शख्स को बिस्कुट में टूथपेस्ट लगाकर खिलाया, 15 लाख जुर्माने के साथ हुई जेल
बेघर पर 'टूथपेस्ट ओरियो' मजाक करना यूट्यूबर को भारी पड़ा
मैड्रिड:

एक बेघर आदमी को टूथपेस्ट से भरा एक ओरियो बिस्कुट कुकी देने पर एक स्पैनिश यूट्यूबर स्टार को 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यूट्यूबर को बेघर आदमी को 22,300 डॉलर (लगभग 15 लाख 43 हज़ार) देने होंगे. 

52 वर्षीय बेघर व्यक्ति ने टूथपेस्ट से भरे कुकीज के सेवन के बाद कथित तौर पर उल्टी की. 

उसने कहा कि सड़क पर रहते हुए कभी किसी ने उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया. 

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने मंच पर पांच महिलाओं को चूमा, बोले - सुंदर महिलाओं ने मुझे...

रीसेट नाम से अपने फोलोवरों में चर्चित एक प्रैंकस्टर (मजाक करने वाला) जिसका असली नाम कंगुआ रेन है, उसे बेघर व्यक्ति की नैतिक सत्यनिष्ठा का हनन करने का दोषी पाया गया.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि हालांकि उसके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना नहीं है. 

स्पेनिश कानून आम तौर पर अहिंसक अपराधों में पहली बार अपराध करने वालों के लिए दो साल से कम की सजा को निलंबित करने की अनुमति देता है.

ब्रिटिश एयरवेज ने बुजुर्ग दंपति को नहीं दी ये सुविधा, अब देना होगा 5 लाख का मुआवजा

यूट्यूब के स्टार यूट्यूबर ने अपने बचाव में कहा कि वीडियो बस एक 'बेकार मजाक' था.

स्पैनिश मीडिया के अनुसार, उसने कोर्ट को कहा, "मैं लोगों को हंसाने के लिए कार्य करता हूं, लोगों को ऐसी चीजें पसंद हैं."

VIDEO: यूपी : एक्सपाइरी बिस्किट खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com