विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

दुनियाभर में योग दिवस की धूम, ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- 'यह विश्व को भारत का उपहार'

दुनियाभर में योग दिवस की धूम, ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- 'यह विश्व को भारत का उपहार'
सांकेतिक तस्वीर
लंदन/मेलबर्न: लंदन से लेकर मेलबर्न और न्यूयॉर्क और जोहानिसबर्ग तक हजारों योग प्रेमियों ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को चटाई बिछाकर जटिल योग क्रियाएं की और योग का भरपूर आनंद लिया।

लंदन में भारतीय उच्चायोग और भारत सरकार के पर्यटक कार्यालय ने 14 ब्रिटिश योग संस्थानों के साथ मिलकर योग दिवस की दूसरी वषर्गांठ से दो दिन पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया। टॉवर ब्रिज के समीप पोटर्स फील्ड्स पार्क में दिनभर चले कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों ने योग एवं ध्यान में हिस्सा लिया।

जोहानिसबर्ग के जू-लेक पार्क में हुआ आयोजन
दक्षिण अफ्रीका में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पहुंचे। दो साल पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस की घोषणा की थी। जोहानिसबर्ग के जू-लेक पार्क में मुख्य कार्यक्रम में सभी धर्मों एवं जातियों के सैकड़ों योग उत्साहियों ने योग किया।

प्रीटोरिया में भारतीय उच्चायोग और डरबन, केप टाउन एवं जोहांसबर्ग में तीन भारतीय वाणिज्य दूतावासों ने सामुदायिक संगठनों के साथ कई कार्यक्रम किए।

भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम ने कहा, 'योग भारत से शुरू हुआ होगा, लेकिन दुनिया के हर हिस्से में सभी तबके के लोग करते हैं और यह हर किसी से जुड़ा हुआ है।' घनश्याम ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि दक्षिण अफ्रीका में योग की एक बड़ी संस्कृति पहले से है और दक्षिण अफ्रीका में भारत से लगभग हर बड़े संगठन का प्रतिनिधित्व हो रहा है।' उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिशानिर्देश और समर्थन मुहैया करने के लिए वे हमारे बहुत मूल्यवान साझेदार हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले, योग भारत का विश्व को उपहार
दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा और मेलबर्न सहित कई शहरों में भी मनाया गया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मालकोम टर्नबुल ने योग को भारत का विश्व को एक उपहार बताया। उन्होंने वैश्विक शांति एवं कल्याण में सहयोग पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की और कहा कि योग की प्राचीन पद्धति दुनिया के प्रति भारत का एक उपहार है।

इस बीच चीन में शनिवार को बड़ी संख्या योग प्रेमियों ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर मनाए गए योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। चीन के वुक्सी शहर में सबसे बड़ा योग कार्यक्रम हुआ जिसमें 35 हजार लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम वुक्सी हॉलीवुड स्टूडियो में हुआ।

अमेरिका में सप्ताहभर चलने वाला योग दिवस समारोह शुरू
अमेरिका में शनिवार को अमेरिकी कांग्रेस के लॉन में भारतीय शास्त्रीय नृत्यों एवं लोकप्रिय योगासनों के प्रदर्शन के साथ सप्ताह भर चलने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह शुरू हुआ।

योग प्रेमी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने वाले अमेरिकी भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्म जैसे नृत्य का आनंद लेने तथा प्रशिक्षित योग निर्देशकों के मार्गदर्शन में योग क्रियाएं करने बड़ी संख्या में पहुंचे।

पोलैंड में भी मना दूसरा अंतरष्ट्रीय योग दिवस
पोलैंड में रविवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। हजारों की संख्या में लोगों ने योग सत्रों में हिस्सा लिया। पोलैंड में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जिनके लिए योग जीवन जीने का एक तरीका बन चुका है। योग दिवस पर योग कार्यक्रम केवल राजधानी वारसा तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि कई अन्य बड़े और छोटे शहरों में भी कार्यक्रम हुए।

बीते साल की ही तरह इस बार भी मुख्य आयोजन वारसा के विशाल और सुंदर पार्क पोल मोक्तोव्स्की में हुआ। यहां दिनभर हजारों लोग योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करते रहे। इस मौके पर कुछ भारतीय रेस्त्रां ने अपने स्टाल लगाकर पोलिश लोगों तक भारतीय व्यजनों का स्वाद भी पहुंचाया।

भारतीय राजदूत अजय बिसारिया ने वारसा में सुबह 10 बजे से योग दिवस कार्यक्रम की कमान संभाली। योग के छात्र बिसारिया के साथ कई अन्य देशों के राजनयिकों ने भी योगाभ्यास किया।

बिसारिया ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए योग को पोलैंड में लोगों से मिली स्वीकार्यता पर गहरी संतुष्टि का इजहार किया। उन्होंने कहा, 'योग को एक सार्वभौमिक परिघटना बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक बड़ी उपलब्धियों में से एक है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, मेलबर्न, न्यूयॉर्क, जोहानिसबर्ग, योग अभ्यास, योग दिवस, Yoga Day, Melbourne, London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com