विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2011

यमन में सेना के साथ संघर्ष में 10 आतंकवादी ढेर

सना: यमन सरकार के सैनिकों और सहयोगी कबायली लोगों द्वारा देश के कई हिस्सों में मिलकर किए गए हमलों में 10 आतंकवादियों की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारियों ने इन हमलों की जानकारी दी। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के दूत ने संघषर्रत यमनी राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से मुलाकात की है ताकि देश के राजनीतिक संकट के समाधान का कोई हल निकाला जा सके। अरब जगत के इस सबसे गरीब देश में सालेह को हटाने के लिये नौ महीने तक चले जन विद्रोह से देश में सुरक्षा स्थिति बेहद खराब हो गई है। सालेह पिछले 30 वषरे से सत्ता में हैं। सालेह समर्थक सेनायें लगातार सशस्त्र कबायली लोगों और सेना के भगोड़ों से भीषण मुठभेड़ करती रहती हैं। सेना के भगोड़े और कबायली सालेह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन कर रहे हैं और अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने देश के अशांत दक्षिण इलाके के पूरे कस्बों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। रविवार को संघर्ष जिंजीबार के नजदीक हुआ जो अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों के नियंत्रण वाले यमन के दक्षिणी अबयान प्रांत का सबसे बड़ा कस्बा है। इस कस्बे पर सेना ने अब आंशिक कब्जा कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सेना, आतंकवादी, Yemen, Army, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com