विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2012

यासिर अराफात के शव को कब्र खोदकर निकाला जाएगा

यासिर अराफात के शव को कब्र खोदकर निकाला जाएगा
रामल्ला: फिलस्तीनी नेता यासर अराफात की मौत के लिए कोई जहरीला पदार्थ जिम्मेदार था या नहीं, इस बारे में पता लगाने के लिए उनके शव को मंगलवार को कब्र खोदकर निकाला जाएगा।

फिलस्तीनी जांच टीम के प्रमुख तवफीक तिरवारी ने रामल्ला के वेस्ट बैंक शहर में संवाददाताओं को बताया कि कब्र को 27 नवंबर को खोदा जाएगा और उसी दिन 27 विशेषज्ञ नमूने एकत्र करेंगे।

उन्होंने बताया कि उसी दिन अराफात के शव को दोबारा दफन कर दिया जाएगा। हालांकि, अराफात के परिवार के सदस्यों ने पहले कहा था कि उनके कब्र को संभवत: सोमवार को खोदा जाएगा। गौरतलब है कि अराफात की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से 2004 में मौत हो गई थी, जिसके बाद से उनकी हत्या की अटकलें लगाई जा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासिर अराफात, अराफात का शव, फिलस्तीन नेता, Yasser Arafat, Palestinian Leader
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com