विज्ञापन

World Top 5: इजरायल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किए हमले

सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद से इजरायल का इस तरह का यह सबसे ताजा हमला है.

World Top 5: इजरायल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किए हमले
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

इजरायल ने गुरुवार को अलेप्पो के दक्षिण में सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की. लंबे समय से सत्ता पर काबिज बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद से इस तरह का यह सबसे ताजा हमला है. एक वॉर मॉनीटर और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी. 

  1. इजरायल की सीरिया पर बमबारी: इजरायली हमलों के बाद सीरिया के निवासियों ने बताया कि इलाके में भारी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जबकि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलों में रक्षा और अनुसंधान सुविधाओं को निशाना बनाया गया. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि "अलेप्पो के दक्षिण में रक्षा कारखानों पर इज़रायली हवाई हमले के दौरान कम से कम सात बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई."
  2. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: दक्षिण कोरिया के अधिकारी महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति यूं सुक योल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे. यूं सुक योल के खिलाफ 3 दिसंबर को उनके द्वारा अल्पकालिक मार्शल लॉ लगाने के प्रयास के कारण विद्रोह के लिए आपराधिक जांच चल रही है. दक्षिण कोरिया के किसी मौजूदा राष्ट्रपति के लिए यह गिरफ्तारी अभूतपूर्व होगी. दक्षिण कोरिया के महाभियोग के शिकार राष्ट्रपति यूं सुक योल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग शुक्रवार को अधिकारियों ने की. प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने उनके आवास के बाहर पुलिस का सामना किया और गिरफ्तारी के प्रयास को रोकने की बात कही. 
  3. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के वकील का दावा- गिरफ्तारी वारंट का 'अवैध':  दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के वकील ने शुक्रवार को कहा कि महाभियोग नेता को हिरासत में लेने की कोशिश कर रहे जांचकर्ता कानूनी रूप से काम नहीं कर रहे थे, उन्होंने इस कदम के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई करने का दावा किया है. राष्ट्रपति यूं सुक येओल के वकील यून कप-क्यून ने कहा, 'एक वारंट जारी किया गया जो अवैध और अमान्य है, वास्तव में वैध नहीं है.' उन्होंने कहा, 'वारंट के अवैध तरीके से जारी करने के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' बता दें कि मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने यून को हिरासत में लेने के लिए कोर्ट से वारंट जारी कराया है.
  4. न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला: न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें एक ISIS समर्थक ने नए साल के जश्न के दौरान भीड़ में कार घुसा दी थी, के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (स्थानीय समय) को आश्वस्त किया कि अमेरिका ISIS और अन्य आतंकवादी संगठनों का लगातार पीछा करेगा. बाइडेन ने कहा, "हम ISIS और अन्य आतंकवादी संगठनों का लगातार पीछा करेंगे, जहां भी वे हैं, उन्हें यहां कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं मिलेगी." बाइडेन ने बताया कि हमलावर सहित 15 लोग हमले में मारे गए थे. उन्होंने फिर आश्वासन दिया कि हमले में कोई और शामिल नहीं था.
  5. रूस-यूक्रेन युद्ध हो सकता है खत्‍म: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की "अनिश्चितता" रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने में मदद कर सकती है. ट्रम्प 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. ट्रम्प ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वे "24 घंटे" में लगभग तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त कर देंगे. इस दावे पर कीव में संदेह है, क्योंकि उन्हें डर है कि शांति के लिए उन्हें अपनी ज़मीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा. ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी टीवी से कहा, "वे बहुत मज़बूत और अप्रत्याशित हैं, और मैं वास्तव में राष्ट्रपति ट्रम्प की अप्रत्याशितता को रूस पर लागू होते देखना चाहूंगा. मेरा मानना ​​है कि वे वास्तव में युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं."
  6. इजरायली बंधकों की रिहाई के बातचीत रहेगी जारी: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को इजरायली वार्ताकारों को बंधकों की रिहाई के लिए दोहा में बातचीत जारी रखने के लिए अधिकृत किया. उनके कार्यालय ने कहा, हाल ही में इजरायल और हमास के बीच एक समझौते में देरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद (जासूसी एजेंसी), आईडीएफ (सैन्य) और आईएसए (आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) के पेशेवर स्तर के प्रतिनिधिमंडल को दोहा में बातचीत जारी रखने की मंजूरी दे दी है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com