विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

घर में 11 लाख के नकली नोट छापकर महंगी गाड़ी खरीदने पहुंची महिला...शोरूम में कैश दिखाते ही हुआ कुछ ऐसा

इसके लिए इस लड़की ने इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल किया. प्लेन सफेद पेपर पर इसने पहले 50 यूरो और 100 यूरो के नोट छापे. नोट बिल्कुल असली लग रहे थे, जिन्हें देख कोई भी कुछ मिनट के लिए पहचान ना पाए.

घर में 11 लाख के नकली नोट छापकर महंगी गाड़ी खरीदने पहुंची महिला...शोरूम में कैश दिखाते ही हुआ कुछ ऐसा
महंगी गाड़ी खरीदना चाहती थी लड़की, तो घर में ही छाप डाले 11 लाख के नोट और फिर...
जर्मनी:

महंगी गाड़ियां और लग्ज़री लाइफ किसे पसंद नहीं, लेकिन सैलरी हमारी ख्वाहिशों पर रोक लगा देती हैं. बावजूद इसके कई लोग प्लानिंग से चलते हैं और अपने शौक पूरे करते हैं. लेकिन जर्मन की एक लड़की ने अपने सपनों की महंगी गाड़ी लेने के लिए पैसों का इस तरह से इंतजाम किया कि सुनने वाले हैरान रह गए. 

पुजारी बोला इन महिलाओं को नहीं मिलती जन्नत, गुस्से में लड़की ने किया ऐसा, देखें VIDEO

जर्मनी की एक 20 साल की लड़की ने ऑडी ए3 (Audi A3) खरीदने के लिए अपने घर में ही 11.5 लाख की छपाई कर डाली. जी हां, इस लड़की ने अपने घर में मशीन से नकली नोट छाप लिये ताकि वो अपनी मनपसंद कार ले सके.

ये Audi A3 खरीदना चाहती थी लड़की...

इसके लिए इस लड़की ने इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल किया. प्लेन सफेद पेपर पर इसने पहले 50 यूरो और 100 यूरो के नोट छापे. नोट बिल्कुल असली लग रहे थे, जिन्हें देख कोई भी कुछ मिनट के लिए पहचान ना पाए.

अपने कमरे में सिगरेट पीते हुए सो गया ये शख्स, आंख खुलते ही उड़े होश और फिर...

इस मशीन से घर में छापे 11 लाख नकली कैश...

गाड़ी के शोरूम के एक कर्मचारी ने न्यूज़ 18 को बताया कि हमने इससे पहले बहुत से स्कैम देखे हैं, लेकिन ऐसा मामला पहले कभी नहीं आया. नोटों को देख मैंने लड़की से पूछा कि क्या वो मोनोपोली खेलना चाहती है.

ये लड़की अब गिरफ्तार हो चुकी है. पुलिस को इसके घर से 10 लाख से नकली नोट मिले हैं.

कार के अंदर हुई पति-पत्नी की लड़ाई, गुस्से में कार के ऊपर चढ़ गई पत्नी और जमकर मचाया बवाल...देखें VIDEO

VIDEO: नकली नोटों को कैसे पहचानें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com