विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

पेरु के जंगलों में जादू-टोना के आरोप में 73 साल की महिला को जिंदा जलाया गया

पेरु के जंगलों में जादू-टोना के आरोप में 73 साल की महिला को जिंदा जलाया गया
लीमा: पेरु के जंगलों में स्थित एक दूरदराज के क्षेत्र में एक समुदाय में जादू-टोना करने की एक आरोपी महिला को जिंदा जला दिया. अभियोजक ह्यूगो मौरिसियो ने बताया कि शिरिंगमाजू आल्टो समुदाय के सदस्यों ने 73 वर्षीय रोजा विल्लर जारीओनका को मौत की सजा दी. महिला पर जादू-टोना के द्वारा लोगों को बीमार बनाने का आरोप था.

महिला को कथित तौर पर जलाने की यह घटना 20 सितंबर की है, लेकिन घटना वाले क्षेत्र के दूर और एकांत में स्थित होने की वजह से इस बात की खबर अधिकारियों को मिलने में देरी हुई.

मौरिसियो ने बताया, महिला को इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि लोगों ने उस पर एक डायन होने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि समुदाय के लोगों ने महिला को लकड़ी के ढेर पर जलाया था और हत्या के कोई निशान नहीं छोड़े थे, लेकिन अधिकारी कुछ हड्डियों का पता लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि वह और 20 पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर गए और सबूत के साथ वापस आए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरु, महिला को जलाया, महिला को जिंदा जलाया, Woman Burned Alive, Peru Jungle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com