विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित महिला को खाट से बांधकर जलाया, पूर्व पार्षद से पूछताछ

बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित महिला को खाट से बांधकर जलाया, पूर्व पार्षद से पूछताछ
  • टरमा गांव स्थित एक दलित बस्ती में बीती रात हुई घटना.
  • मृतक महिला का नाम राजकली देवी (45) है.
  • हत्या में स्थानीय पूर्व पार्षद प्रेम चौधरी का हाथ होने का आरोप .
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना अंतर्गत टरमा गांव स्थित एक दलित बस्ती में बीती रात एक महिला को खाट में बांध दिया गया और कथित तौर पर जलाकर उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) अजय कुमार ने बताया कि मृतक महिला का नाम राजकली देवी (45) है और वह बिंदेश्वर चौधरी की पत्नी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है.

अजय ने आपसी रंजिश के कारण महिला की हत्या किए जाने की संभावना जताते हुए बताया कि मृतक के पुत्र अशोक चौधरी द्वारा अपनी मां की हत्या में स्थानीय पूर्व पार्षद प्रेम चौधरी का हाथ होने का आरोप लगाए जाने पर प्रेम चौधरी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मुजफ्फरपुर, दलित महिला को जलाया, टरमा गांव, Bihar, Mujaffarpur, Dalit Woman Burnt, Tarma Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com