विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

पाकिस्तानी इतिहास में क्यों नहीं मिली चाणक्य को तवज्जो? वहीं के लेखक ने उठाया सवाल

सैफ ताहिर के लेख में कहा गया है कि अगर चाणक्य का पाकिस्तान से इतना गहरा जुड़ाव है तो भला उन्हें यहां के इतिहास में क्यों नहीं शामिल किया गया है.

पाकिस्तानी इतिहास में क्यों नहीं मिली चाणक्य को तवज्जो? वहीं के लेखक ने उठाया सवाल
रावलपिण्डी जिले में हैं तक्षशिला विश्वविद्याल के अवशेष. (पाकिस्तानी संसद की तस्वीर को पाकिस्तान को दर्शाने के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर के रूप में प्रयोग की गई है.)
नई दिल्ली: पाकिस्तानी लेखक ने सवाल उठाया है कि महान दार्शनिक चाणक्य उर्फ कौटिल्य को वहां के इतिहास में क्यों तवज्जो नहीं दी गई है? पेशे और फोटोग्राफर और शोधकर्ता सैफ ताहिर की पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन में छपे लेख में कहा गया है कि अगर चाणक्य का पाकिस्तान से इतना गहरा जुड़ाव है तो भला उन्हें यहां के इतिहास में क्यों नहीं शामिल किया गया है. सैफ ताहिर अपनी एक यात्रा का जिक्र करते हुए लिखते हैं, 'पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जब बेतहाशा गर्मी पड़ती है तो लोग हरिपुर स्थित खनपुर झील के पास राहत के लिए आते हैं. यहां जाते हुए रास्ते में खानपुर मार्ग पर तक्षशिला दिखाई पड़ता है, यहां लगे साइनबोर्ड पर लिखा है, 'मोहरा मुरुदु अवशेष'. यह रास्ता काफी घुमावदार है, लेकिन काफी खूबसूरत है. इसी सड़क पर आगे बढ़ेंगे तो आपको एक छोटा गांव मिलता है, जहां प्रकृति का असली रंग देखने को मिलता है. ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी के मस्जिद के अवशेष को 'मोहरा मुरुदु' कहते हैं. वे कहते हैं मोहरा मुरुदा तक्षशिला के 18 मठों में से एक का अवशेष है. वही तक्षशिला जो उस दौर में दुनिया भर के लोगों के लिए शिक्षा ग्रहण करने की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में उपेक्षा का शिकार है मनमोहन का गांव

उन्होंने कहा है कि तक्षशिला विश्वद्यालय की स्थापना ईसा पूर्व 7वीं शताब्दी में हुआ था. ताहिर ने बौद्ध ग्रंथ 'जटाकस' के हवाले से कहा है कि तक्षशिला सदियों पुराना शिक्षा का केंद्र रहा है. इस जिक्र महाभारत काल में भी दिखता है.

डॉन में छपे लेख में कहा गया है कि महान दार्शनिक चाणक्य यहां आचार्य थे। 405 ई में यहां आए चीनी यात्री फाह्यान के हवाले से कहा गया है कि इस विश्वविद्यालय का जुड़ाव हिन्दूओं के अलावा बौद्ध से भी रहा है.

ये भी पढ़ें: पेशावर में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का पैतृक घर ढहा

बौद्ध ग्रंथों के हवाल से दावा किया गया है कि रावलपिण्डी जिले से लगभग 32 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित तक्षशिला विश्‍वविद्यालय में चाणक्य ने अर्थशास्‍त्र और राजनीति शास्‍त्र की शिक्षा पाई थी। देश बंटवारे के बाद तक्षशिला पाकिस्तान में चला गया, जिसके बाद वहां के इतिहास में इसे तवज्जो नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बच्चे रोहान से मिलीं सुषमा

उन्होंने लिखा है कि चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को मगध का सम्राट बनाया था, जिसके बाद मौर्य साम्राज्य ने अपनी राजधानी तक्षशिला को ही बनाई थी. महान दार्शनिक चाणक्य ऊर्फ कौटिल्य/विष्णु गुप्त का इस हद तक तक्षशिला से जुड़ाव होने के बावजूद पाकिस्तान के इतिहास में उन्हें खास तवज्जो नहीं मिलने पर सवाल उठाया है. 

वीडियो: भारत-पाक के साझा विरासत को दर्शाता ‘हमसाया’


मालूम हो कि पेशे और फोटोग्राफर सैफ ताहिर शोधकर्ता भी हैं. वह बहरीया विश्वविद्यालय और पाकिस्तानी नेवी वॉर कॉलेज कॉलेज में प्रशिक्षक भी रह चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com