विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

भारत में हैक हो रहे हैं WhatsApp अकाउंट्स, कंपनी ने बताया बचने के लिए ये फॉर्मूला

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में इस खामी का पता लगाया गया था और तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था. यह खामी हैकर को मोबाइल में कोड डालने और उसके निष्पादन में मदद करती है.

भारत में हैक हो रहे हैं WhatsApp अकाउंट्स, कंपनी ने बताया बचने के लिए ये फॉर्मूला
व्हाट्सएप ने कॉल से स्पाईवेयर डालने वाले बग को ठीक किया...
यूएस:

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने 1.5 अरब यूज़र्स को "स्पाईवेयर के खतरे" से बचने के लिए ऐप को अपडेट करने का आग्रह किया है. व्हाट्सऐप में सुरक्षा खामी की वजह से हैकरों के उपयोक्ताओं के फोन में स्पाईवेयर (जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर) डालने की बात सामने आई. इस के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. 

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में इस खामी का पता लगाया गया था और तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था. यह खामी हैकर को मोबाइल में कोड डालने और उसके निष्पादन में मदद करती है.

Whatsapp का नया फीचर: अब आपके हाथ में होगा, किस ग्रुप में जाना है और किसमें नहीं... करना होगा बस ये

कंपनी ने हमले को नाकाम करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे में बदलाव किया है. व्हाट्सऐप ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हमले में निजी कंपनी के हाथ होने के संकेत हैं. यह कंपनी कथित तौर पर सरकारों को स्पाईवेयर की आपूर्ति करती है. यह स्पाईवेयर मोबाइल ऑपरेटिंग के कामकाज को प्रभावित करता है.

व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए बयान में कहा , "व्हाट्सऐप लोगों को ऐप का नया संस्करण अपडेट करने और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए कह रहा है ताकि मोबाइल उपकरणों में संग्रहीत जानकारी को संभावित हमलों से बचाया जा सके.

फिल्मी स्टाइल में मिलीं दो बहनें, बिछड़ गई थीं ट्रेन में, WhatsApp से यूं हुई परिवार से मुलाकात

कंपनी ने स्पाईवेयर से प्रभावित उपयोगकर्ता की संख्या के बारे में नहीं बताया है. खबरों के मुताबिक, इस स्पाईवेयर को कथित तौर पर इजरायली साइबर इंटेलीजेंस कंपनी एनएसओ ग्रुप ने बनाया है। व्हाट्सऐप की यह खामी हैकरों को व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के माध्यम से कॉल करके मोबाइल में स्पाईवेयर डालने की अनुमति देता है. चाहे आप कॉल उठाएं या नहीं.

कंपनी ने कहा कि उसने इस मामले में जांच शुरू की है और जांच में मदद करने के लिए अमेरिकी एजेंसियों को भी जानकारियां दी हैं.

WhatsApp दे रहा है 1 करोड़ 77 लाख रुपये, बस करना होगा ये आसान काम

इनपुट - भाषा

VIDEO: व्हाट्सऐप यूजर्स का डेटा खतरे में?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com