अमेरिका ने आज यूक्रेन संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को दोहराया कि "यह युद्ध का युग नहीं है." विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चर्चा के दौरान टिप्पणी का हवाला देते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम और अधिक सहमत नहीं हो सके." जयशंकर अपने समकक्ष ब्लिंकन सहित कई मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय परामर्श के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं.
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए जयशंकर ने कहा कि चर्चा राजनीतिक समन्वय और क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौती के मूल्यांकन पर थी.
इससे पहले आज जयशंकर ने पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ चर्चा की.
भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के रुख की ओर इशारा करते हुए जयशंकर ने कहा, "मैं आपके साथ साझा करता हूं कि इस वर्ष (विभिन्न कारणों से) वैश्विक स्थिति कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है, विशेष रूप से इंडो-पैसिफिक में."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं