विज्ञापन

पुतिन कैसे बने इतने फिट? 11 की उम्र में ट्रेनिंग शुरू, जुडो में तो 8वीं रैंक का ब्लैक बेल्ट जीता- 10 Photos

Vladimir Putin Martial arts Training: व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. जानिए उन्होंने किन मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ली है और कितने ब्लैक बेल्ट हैं उनके पास.

पुतिन कैसे बने इतने फिट? 11 की उम्र में ट्रेनिंग शुरू, जुडो में तो 8वीं रैंक का ब्लैक बेल्ट जीता- 10 Photos
Vladimir Putin Martial arts Training: व्लादिमीर पुतिन ने जुडो और सैम्बो की ट्रेनिंग ली है
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 साल की उम्र में जूडो और 12 साल की उम्र में सैम्बो की ट्रेनिंग शुरू की
  • पुतिन को 2000 में जापानी जूडो एसोसिएशन ने 8वीं डैन ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया, वो ऐसा करने वाले पहले रूसी थे
  • पुतिन ने सैम्बो में भी प्रतियोगिताएं जीतकर अपनी मार्शल आर्ट क्षमताओं को साबित किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुनिया एक धाकड़ राजनेता के रूप में जानती है, जिसको देखते ही ताकत का एहसास होता है. एक ऐसा सुपरफिट राष्ट्रपति जो कभी शर्टलेस होकर घुड़सवारी करता नजर आता है तो कभी युवाओं को किसी मार्शल आर्ट के ट्रेनिंग सेंटर में मैट पर पटकता दिखता है. आज हम आपको  आपको पुतिन के मार्शल आर्ट्स के शौक और उसमें मिली उनकी उपलब्धियों को 10 तस्वीरों के साथ बताते और दिखाते हैं. दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर 4 दिसंबर भारत पहुंच रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार है. भारत दौरे पर पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. दोनों 23वीं वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय समिट में भी शामिल होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

व्लादिमीर पुतिन- 11 साल की उम्र में शुरू की थी ट्रेनिंग

व्लादिमीर पुतिन का मार्शल आर्ट करियर जीवन को लेकर उनके अनुशासित और रणनीतिक दृष्टिकोण को ही दिखाता है. रूसी राजनीति में सबसे प्रमुख व्यक्ति के रूप में, पुतिन जूडो और सैम्बो पर ध्यान देने के साथ, अपने जीवन के अधिकांश समय में मार्शल आर्ट का अभ्यास करते रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

उनके राजनीतिक करियर के लगभग हर मोड़ पर ऐसी तस्वीरें आई हैं जब पुतिन किसी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर जाकर दो-दो हाथ आजमाते दिखे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुतिन ने 11 साल की उम्र में ही जूडो और 12 साल की उम्र में सैम्बो की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. शुरू में वो मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग इसलिए लेना चाहते थे क्योंकि वो आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) सीखना चाहते थे और अपनी शारीरिक फिटनेस में सुधार करना चाहते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

पुतिन के जूडो कोच अनातोली राखलिन ने कहा था कि स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली न होने के बावजूद पुतिन ने जुडो के फिल्ड में शानदार किया.

Latest and Breaking News on NDTV

पुतिन के पास जूडो में ब्लैक बेल्ट है, जो उन्होंने सालों की समर्पित ट्रेनिंग के बाद पाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्हें 2000 में जापानी जूडो एसोसिएशन द्वारा 8वीं डैन ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया, और वह यह रैंक हासिल करने वाले पहले रूसी बन गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

लेनिनग्राद में प्रतियोगिताएं जीतने वाले पुतिन सैम्बो में भी फुली ट्रेंड हैं. सैम्बो, सोवियत रूस में विकसित एक मार्शल आर्ट है, जो जूझने, फेंकने और सबमिशन तकनीकों पर जोर देती है.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा पुतिन को वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा ताइक्वांडो में ऑनररी ब्लैक बेल्ट से भी सम्मानित किया गया है और मार्कमैनशिप में ब्लैक बेल्ट भी उनके पास है. हालांकि 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन ने पुतिन से उनका ऑनररी ब्लैक बेल्ट वापस ले लिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें: काला सागर में अरबों का शाही महल, लग्जरी प्लेन और कारें... जानें कितनी है व्लादिमीर पुतिन की संपत्ति 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com