इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता (Jakarta) में बुधवार को इस्लामिक सेंटर (Islamic Centre) की बड़ी मस्जिद (Grand Mosque) में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां भीषण आग (Fire) लगने के बाद मस्जिद का बड़ा गुंबद भरभरा कर गिर गया. सोशल मीडिया पर अब यह नाटकीय वीडियो (Dramatic social media footage) वायरल (Viral) हो रही है. इसमें मस्जिद के गुंबद को गिरते हुए देखा जा सकता है. हालांकि गल्फ टुडे के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यह गुंबद रिनोवेशन के दौरान लगी आग के दौरान गिर गया.
Mosque dome in Jakarta collapses in fire
— Nguyen Ken (@NguyenK68421403) October 19, 2022
According to local media reports, it was the #Jakarta Islamic Center in Koja. pic.twitter.com/ItptlxfOgg
इंडोनेशिया के अधिकारी ने बताया कि इलाके के अग्निशमन कर्मचारियों को स्थानीय समय के अनुसार शाम 3 बजे अलर्ट कर दिया गया था. घटनास्थल के लिए कम से कम 10 अग्निशमन गाड़ियां भी दौड़ीं थीं. इस वीडियो फुटेज में मस्जिद के गुंबद के गिरने से पहले, इसमें से आग और धुंआ निकलते देखा जा सकता है.
आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के समय इस्लामिक सेंटर में पुर्ननिर्माण (renovations) चल रहा था.
गल्फ टुडे ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पुलिस इसके कारण की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी. इमारत में काम कर रहे कर्मचारियों से पूछ-ताछ की जा रही है. मस्जिद के अलावा, इस्लामिक सेंटर में शैक्षणिक, व्यवसायिक और रिसर्च की सुविधाएं भी मौजूद हैं.
इस मस्जिद के गुंबद में ठीक 20 साल पहले रिनोवेशन के दौरान ही आखिरी बार आग लगी थी. रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2002 में लगी उस आग को बुझाने के लिए पांच घंटे लगे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं