विज्ञापन

साड़ी बेचने आए बंदे ने भिड़ाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख इंप्रेस हो गईं गली की भाभियां, लोग बोले- ओह तेरी

मोहल्ले में साड़ी बेचने आए इस बंदे ने ऐसा तिकड़म भिड़ाया, जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह गए. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

साड़ी बेचने आए बंदे ने भिड़ाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख इंप्रेस हो गईं गली की भाभियां, लोग बोले- ओह तेरी
पहले नहीं देखी होगी ऐसी फायरप्रूफ साड़ी, देख लगेगा जोर का झटका

Viral Video: अगर प्रोडक्ट की मार्केटिंग तगड़ी हो तो उसे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ेगी ही उमड़ेगी. चाहे वो चीज दुकान में बिक रही हो या फिर सेल्समैन इसे गली-गली बेच रहा हो. गलियों में सामान बेचने वालों के लिए दुकानदारी करना बड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें सेल्समैन को ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के प्रति संतुष्ट करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आपने देखा भी होगा कि गली में तरह-तरह का सामान बेचने आने वाले सेल्समैन को अपने एक-एक कस्टमर को किस तरह डील करना पड़ता है, लेकिन एक सेल्समैन का सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर यकीनन आप भी उससे सामान खरीदने में देरी नहीं करेंगे.

साड़ी बेचने का नया तरीका (Saree Salesman Video)

वीडियो में देखा जा रहा है कि यह सेल्समैन कितने शानदार ढंग से अपने प्रोडक्ट को बेच रहा है. दरअसल, यह सेल्समैन मोहल्ले में आकर साड़ी बेच रहा है और लाइटर से साड़ी की क्वालिटी चेक करा रहा है. आप देखेंगे कि सेल्समैन के लाइटर लगाने से भी साड़ी जल नहीं रही है. सेल्समैन बार-बार ऐसा कर रहा है फिर भी साड़ी नहीं जल रही है. सबसे कमाल की बात तो यह है कि यह सेल्समैन अंग्रेजी में बड़े ही मजेदार ढंग से अपने ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के प्रति विश्वास दिला रहा है, जो ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच रहा है. सेल्समैन के इस वीडियो पर लोगों ने भी मजेदार कमेंट पोस्ट किए हैं.

लोगों ने ली चुटकी (Salesman Saree Sale Video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है भाई आंटियों को अपनी भाषा में साड़ी बेचने में सफल हुए'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भाई ने हूलू-लूलू करके महिलाओं को चूना लगा दिया'. तीसरे यूजर ने लिखा, यह भाई तो हम लोगों के गांव में भी आ चुका है'. चौथे यूजर ने लिखा, 'भाई बिजनेस ऐसे ही चलता है'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'यह अग्नि प्रूफ साड़ी है'. सेल्समैन के इस वीडियो पर लोग अब ऐसे ही चुटकी भरे कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com