
अमेरिका (US) के नेवार्क एयरपोर्ट पर एक आम फ्लाइट खौफनाक बन गई जब उड़ान के कुछ पल बाद ही उसके एक विंग से चिंगारियां निकलने लगीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि विमान से जला हुआ मलबा गिर रहा है. एयरो एक्सप्लोरर के अनुसार, यह एक यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट थी, जो नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जा रही थी. इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स सकते में आ गए हैं और वो एयरलाइन में पुराने पड़ रहे बेड़े की खराब देखभाल को इसका दोष दे रहे हैं.
Sparks & falling debris as United Airlines plane takes off from Newark Airport.
— DEFCON (@DEFCONNEWSTV) September 22, 2022
It dumped fuel and landed safely pic.twitter.com/DGCNJ9xL5b
एयरो एक्सप्लोरर ने आगे कहा कि यह एयरक्राफ्ट एक बोइंग 777-200ER था. आउटलेट ने फ्लाइटरडार 24 के हवाले से बताया कि यह उड़ान के डेढ़ घंटे बाद वापस नेवार्क हवाई अड्डे पर उतरा.
ट्विटर यूज़र इस फुटेज को देख अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, क्योंकि किसी ने अपना फोन एयरलाइन मोड पर नहीं रखा", दूसरे यूजर ने लिखा है, भयानक, लेकिन पायलट का शुक्रिया जो विमान सुरक्षित लैंड हुआ."
इस घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुराने विमानों को लेकर चिंता जताई जा रही है.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं