अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की संभावित ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) को लेकर चीन (China) की तरफ से तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर यूज़र्स ने ताइवान के निकट बॉर्डर पर बख़्तरबंद टैंक उतार दिए हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.चीनी सोशल मीडिया हैंडल "यिन सुरा" ने एक वीडियो क्लीप पोस्ट किया है जिसमें एक व्यस्त रोड पर चीनी सैन्य वाहनों की आवाजाही को दिखाया जा रहा है.
In Fujian right now???????? pic.twitter.com/hHxfPTDQEo
— Yin Sura 尹苏拉 (@yin_sura) August 2, 2022
एक दूसरे वीडियो में एक पुल के ऊपर से लिया गया शॉट है, जिसमें सड़कों से गुजरते टैंकों को दिखाया जा रहा है. अगली वीडियो में दिखता है कि टैंकों को ट्रकों में ले जाया जा रहा है.
— Yin Sura 尹苏拉 (@yin_sura) August 2, 2022
चीन ने चेतावनी दी है कि पेलोसी की ताइवान यात्रा के "बेहद गंभीर" परिणाम होंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि "यह यात्रा किसी भी तरीके से निजी नहीं है और अगर अमेरिका इसे लेकर आगे बढ़ना चाहता है तो चीन वैध रूप से जवाबी कार्यवाही करेगा."
— Yin Sura 尹苏拉 (@yin_sura) August 2, 2022
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की ओर से चीन को जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देने और ताइवान के पूर्व में चार युद्धक जहाज़ तैनात करने के खिलाफ चेताया है.
चीनी और ताइवानी मीडिया ने भी युद्ध के लिए अपनी-अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए घातक हथियारों की नुमाइश की है. एक सोशल मीडिया यूजडर "फ्लैश" ने वीडियो शेयर की है जिसमें ताइवानी सेना की रक्षा तैयारी दिखाई गई है.
⚡ There was a video of a military exercise in China in the South China Sea on the eve of Nancy Pelosi's visit to Taiwan.
— Flash (@Flash43191300) August 2, 2022
Reuters reports Taiwan's defence ministry had “reinforced” its combat alertness level from Tuesday morning to Thursday noon pic.twitter.com/7Cru0hSL6u
इस बीच चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक युद्धक जहाज़ की वीडियो पोस्ट की है जिसका कैप्शन है- युद्ध के लिए तैयार!
"Ready for combat!" Check the video of the coordinated training on China's Type 075 amphibious assault ship Hainan! pic.twitter.com/sKuxjAhHWO
— Global Times (@globaltimesnews) August 2, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं