ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को सोमवार शाम को COP27 सम्मेलन के आयोजन से अचानक तेजी से बाहर निकलना पड़ा. इससे हॉल में मौजूद दर्जनों दर्शक हैरत में पड़ गए. ब्रिटेन की संस्था कार्बन ब्रीफ के डायरेक्टर लिए हिकमैन ने एक ट्वीट में कहा गया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को उनके सहयोगी फॉरेस्ट पार्टनरशिप #COP27 के लॉन्च के दौरान अचानक रूस में बाहर ले गए." हिकमैन के अनुसार, सुनक क्लाइमेट चेंज इवेंट के लिए स्टेज पर थे जब उनके सहयोगियों ने बीच में हस्तक्षेप किया. इसके बाद दो और सहयोगी आए और सुनक को इस आयोजन से बाहर निकलने के लिए मनाया.
UK prime minister @RishiSunak has just been rushed out of the room by his aides during the middle of the launch for forests partnership at #COP27 pic.twitter.com/OQy9TYkqpX
— Leo Hickman (@LeoHickman) November 7, 2022
उन्होंने आगे कहा, उनके जाने से 2 मिनट पहले एक सहयोगी स्टेड पर आया और उनके कान में एक मिनट तक कुछ फुसफुसाता रहा...ऐसा लगा वहां एक चर्चा चल रही थी...कि इस समय बाहर निकला जाए या नहीं. सुनक वहां रुके लेकिन फिर एक अन्य सहयोगी उनके पास गए और उनसे वहां से जाने की अपील की."
हालांकि सुनक अचानक COP27 आयोजन से उठ कर चले गए लेकिन यह साफ नहीं है कि सुनक को उनके सहयोगियों से क्या सूचना मिली थी.
यूनाइटेड नेशन की क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस को आम तौर से कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज़ ऑफ द यूएनएफसीसीसी (Conference of the Parties of the UNFCCC) या COP27 कहा जाता है. यह रविवार को मिस्त्र के शर्म अल-शेख के रिजॉर्ट में शुरू हुई.
ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री मिस्त्र में एक अहम क्लाइमेट मीटिंग में जाने को लेकर फैसला पलटने के बाद शर्म-अल-शेख पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं