विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

VIDEO: ताइवान में भूकंप के तेज झटकों के बीच जब खिलौने की तरह हिचकोले खाने लगी ट्रेन

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर ने कहा कि फुजियान, ग्वांगडोंग, जिआंगसु और शंघाई सहित तटीय क्षेत्रों में झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए. ताइवान नियमित रूप से भूकंप की चपेट में आता है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है. 

प्रभावित द्वीपों के लाइव टीवी फ़ुटेज ने तुरंत ऊंची लहरों के स्पष्ट संकेत नहीं दिखाए. 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने रिपोर्ट किया कि ताइवान के साउथइस्ट कोस्ट में रविवार को 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया. यहां आए जोरदार भूकंप को ध्यान में रखते हुए जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. यूएसजीएस ने भूकंप की शुरुआती तीव्रता 7.2 से घटाकर 6.9 कर दी. NDTV के पत्रकार उमाशंकर सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, भूकंप के प्रभाव को देखा जा सकता है. 

वीडियो में भूकंप के झटके से एक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन खिलौने की तरह हिलाते दिख रही है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, " ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ ताइवान में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 है. देखिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन भूकंप के दौरान कैसे हिचकोले लेने लगी."

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप दोपहर 2:44 बजे ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. सेंट्रल न्यूज एजेंसी (सीएनए) के मुताबिक, यूली गांव में एक इमारत ढह गई. इसी इलाके में शनिवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से अब तक कई झटके आ चुके हैं. 

लेकिन रविवार को आया भूकंप ज्यादा जोरदार था. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान के पास दूरदराज के द्वीपों के लिए सुनामी की सलाह जारी की है. इसमें कहा गया है कि शाम 4 बजे (0700 GMT) के आसपास एक मीटर ऊंची लहरें आने की उम्मीद है. प्रभावित द्वीपों के लाइव टीवी फ़ुटेज ने तुरंत ऊंची लहरों के स्पष्ट संकेत नहीं दिखाए. 

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर ने कहा कि फुजियान, ग्वांगडोंग, जिआंगसु और शंघाई सहित तटीय क्षेत्रों में झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए. ताइवान नियमित रूप से भूकंप की चपेट में आता है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है. 

यह भी पढ़ें - 
-- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ACB टीम के साथ बदसलूकी का है आरोप
-- आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को बनाया गुजरात का सह-प्रभारी, पंजाब चुनावों में भी निभाई थी जिम्मेदारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com