उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू.
बुखारेस्ट:
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को रोमानिया पहुंचे. उनकी यह यात्रा दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है.
नायडू यहां माल्टा से पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति मैरी लुई कोलेरियो से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि बुखारेस्ट पहुंचने पर नायडू का रोमानियाई उपप्रधानमंत्री एना बिरचैल ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायडू यहां माल्टा से पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति मैरी लुई कोलेरियो से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि बुखारेस्ट पहुंचने पर नायडू का रोमानियाई उपप्रधानमंत्री एना बिरचैल ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
रोमानिया में नायडू 18 से 20 सितंबर तक रहेंगे.70 years of diplomatic relations between two countries! Vice President @MVenkaiahNaidu received a warm welcome from Vice Prime Minister of Romania, Ana Birchall upon his arrival in Bucharest.@VPSecretariat @eoiromania pic.twitter.com/ldeLIQgAUa
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 18, 2018
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं