वाशिंगटन:
एक एजेंसी के हवाले से ख़बर आ रही है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उसके राजदूत को वह निकाल देगा। अमेरिका ने कहा है कि अगर उसके एक अधिकारी को रिहा नहीं किया गया तो वह अमेरिका में तैनात पाकिस्तान के राजदूत को निकाल देगा। अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था। उस पर दो लोगों की हत्या का आरोप है। उसे पाकिस्तान की अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र ने पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी को कहा है कि डेविड को तुरंत छोड़ा जाए नहीं तो अमेरिका उन्हें बाहर निकाल देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, अमेरिका, धमकी