यूनाइटेड स्टेट्स ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को अस्थायी रूप से शामिल किए जाने का स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने सोमवार को कहा कि वो इंडिया-पैसिफिक मामले सहित कई दूसरे शांतिपूर्ण हितों पर साथ काम करने को लेकर इच्छुक है. ब्यूरो ने एक ट्वीट में कहा कि 'पुराने दोस्तों और सहयोगियों के बीच के संबंधों को मजबूत करने के लिए एक नया साल, नए मौके लेकर आया है.'
ट्वीट में कहा गया, 'हम यूएन के सुरक्षा परिषद में भारत का स्वागत करते हैं और ज्यादा शांतिपूर्ण और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक और विश्व सुनिश्चित करने के लिए @IndiaUNNewYork के साथ काम करने के इच्छुक हैं.'
बता दें कि भारत ने 2021-22 की अवधि के लिए आठवीं बार संयुक्त सुरक्षा राष्ट्र परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर सदस्यता ली है. सोमवार को संस्था पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी फहरा दिया गया.
इस मौके पर भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'ऐसे में जब भारत परिषद की सदस्यता आठवीं बार ले रहा है, इसका स्थायी प्रतिनिधि बनकर आज के ध्वज समारोह में हिस्सा लेना मेरे लिए सम्मान की बात है.' उन्होंने कहा, 'हम अपनी इस बार की सदस्यता की अवधि को मानव-केंद्रित और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के मामले में सबके साथ मिलकर समाधान निकालने पर काम करेंगे. भारत विकासशील देशों की आवाज बनेगा. हम इंसानियत के दुश्मनों जैसे कि आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे.'