विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2022

अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की

सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल तथा समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे.

अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की
इंडिया डे परेड में बुलडोजर का प्रदर्शन
वाशिंगटन:

अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में ‘इंडिया डे परेड' में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने की निंदा की है. सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल तथा समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे.

मुस्लिम समूहों ने आरोप लगाया कि बुलडोजर घृणा अपराध का प्रतीक बन गया है और उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासतौर से कुछ समुदायों को निशाना बनाने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारत सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है. सीनेटर मेनेंदेज और बूकर ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह हमने न्यू जर्सी के दक्षिण एशियाई समुदाय के नेताओं तथा सदस्यों से मुलाकात की, जो पिछले महीने एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने से बहुत नाराज और आहत थे.''

ये भी पढ़ें : झारखंड : BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित 9 पर जबरन ATC रूम में घुसने का आरोप, केस दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर भारत में मुस्लिमों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को डराने-धमकाने का एक प्रतीक बन गया है तथा समारोह में इसे शामिल करना गलत था.'' गौरतलब है कि 14 अगस्त को ओक ट्री रोड पर इंडिया डे परेड के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीरों के साथ एक बुलडोजर का प्रदर्शन किया गया. एडिसन के मेयर सैम जोशी ने इसकी निंदा की थी. इस समारोह के आयोजक ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन' ने माफी मांगी है.

VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 03 सितंबर, 2022

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ईरानी हैकर्स ने बाइडेन की मदद के लिए चुराई थी ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े अभियान की जानकारी ? समझिए पूरा मालमा
अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की
ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में आज स्वीकार करेंगी नामांकन
Next Article
ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में आज स्वीकार करेंगी नामांकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com