अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघीय अपीलीय न्यायाधीश केतांजी ब्राउन जैकसन को उच्चतम न्यायालय के लिए मनोनीत किया है. व्हाइट हॉउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत में किसी अश्वेत महिला के पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.
इस घोषणा के साथ ही बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को पूरा किया है जिसमें उन्होंने शीर्ष अदालत में किसी अश्वेत महिला को भेजने की बात कही थी. अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में लगभग दो सदी से श्वेत पुरुष ही न्यायाधीश हैं.
51 वर्षीय जैकसन ने अपने करियर की शुरुआत में एक बार ब्रेयर के कानून क्लर्क के रूप में काम किया था. उन्होंने हार्वर्ड से स्नातक और लॉ स्कूल से पढ़ाई की है. 2013 में संघीय न्यायाधीश बनने से पहले, अमेरिकी सजा आयोग में सेवा दी है. वर्तमान में डीसी सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में सेवारत, जैकसन ने 2013 से 2021 तक कोलंबिया जिले के लिए संयुक्त राज्य के जिला न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है.
यूक्रेन संकट को लेकर भारत से बातचीत करेगा अमेरिका: रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडेन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं