यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच तनाव और युद्ध की आशंकाओं को लगातार कम करने की कोशिशें हो रही हैं. फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emanuel Macron) इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक भवन (Elysee Palace) की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं. बयान में कहा गया है कि बाइडेन और पुतिन, मैक्रों की ओर से प्रस्तावित किए गए शिखरवार्ता को लेकर तैयार हो गए है. मैक्रों ने अपने प्रस्ताव में यूरोप (Europe) में सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा करने की बात रखी है. हालांकि, इस प्रस्ताव के साथ यह शर्त रखी गई है कि यह मुलाकात रूस के यूक्रेन पर हमला नहीं करनेे की सूरत में होगी.
Hier soir, le Président @EmmanuelMacron a poursuivi ses échanges téléphoniques avec le Président Biden et le Président Poutine pour construire une solution diplomatique. Le communiqué :https://t.co/MaUSPkXmD8
— Élysée (@Elysee) February 21, 2022
इमैनुअल मैक्रों ने यूरोप की शांति और सुरक्षा के लिए पुतिन और बाइडेन से कई बार यूक्रेन की स्थिति को लेकर संपर्क किया था. पुतिन ने मैक्रों को भरोसा दिया था कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा. जबकि अमेरिका की तरफ से चिंता जताई जा रही थी कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
Elysee की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि 'राष्ट्रपति मैक्रों ने राष्ट्रपति बाइडेन, राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन संकट से जुड़े सभी हितधारकों के बीच एक शिखरवार्ता कराने का प्रस्ताव दिया, जिससे यूरोप की सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा की जा सके.'
रूस की ओर से बढ़ती धमकी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया
इस बयान में बताया गया कि बाइडेन और पुतिन दोनों ने इस समिट के लिए हामी भर दी है. इस समिट की तैयारी के लिए 24 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव मिल रहे हैं. इस दौरान शिखर वार्ता का मसौदा तैयार किया जाएगा. रूस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां सभी पक्षों के साथ मिल कर यूक्रेन संकट पर की जा रही शिखर वार्ता के दौरान चर्चा के विषय तैयार करेंगे.
Both @POTUS and Putin have accepted the principle of holding a summit “to discuss security and strategic stability in Europe,” according to @Elysee. pic.twitter.com/O0sMDFYBLE
— Steve Herman (@W7VOA) February 21, 2022
बता दें कि इसके पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध को टालने के लिए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी स्थान और समय में किसी भी प्रारूप में बातचीत करने के लिए तैयार हैं. ब्लिंकन ने ‘सीएनएन' के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि 'जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि हमले की ओर ले जाने वाली हर चीज होती प्रतीत हो रही है. हम मानते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन ने निर्णय ले लिया है, हालांकि, जब तक टैंक वास्तव में आगे नहीं बढ़ते और विमान उड़ान नहीं भरते, तब तक हम हर अवसर का उपयोग करेंगे. हम हर मौके का इस्तेमाल करेंगे और यह देखेंगे कि क्या कूटनीति अभी भी राष्ट्रपति पुतिन को इस कदम को आगे बढ़ाने से रोक सकती है?'
उन्होंने कहा था कि 'अगर युद्ध टाला जा सकता है तो राष्ट्रपति बाइडन किसी भी समय, किसी भी प्रारूप में राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत को तैयार हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं