
- जो बाइडेन को डेलावेयर में सिर पर गंभीर चोट के साथ देखा गया, जिससे उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ी.
- बाइडेन ने स्किन कैंसर के घावों को हटाने के लिए मोहस सर्जरी कराई है जो कैंसर को खत्म करती है.
- दो साल पहले बाइडेन के सीने से बेसल सेल कार्सिनोमा नामक स्किन कैंसर का घाव निकाला गया था.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर लोग उस समय चिंता में पड़ गए जब उन्हें डेलावेयर में लोगों से मिलते समय सिर पर गंभीर चोट के साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फुटेज में एक चर्च से निकलते समय 82 साल के बाइडेन अपने सिर पर सामने की तरफ एक बड़े लाल घाव के साथ दिखाई दिए, जिसे कुछ हद तक उनके सफेद बालों ने छिपा रखा था. लोगों के बीच बढ़ती अटकलों के बीच उनकी एक प्रवक्ता ने गुरुवार, 4 सितंबर को जानकारी दी कि जो बाइडेन ने हाल ही में स्किन कैंसर के घावों को हटाने के लिए सर्जरी कराई है.
उनकी प्रवक्ता केली स्कली ने कहा कि बाइडेन की मोहस सर्जरी की गई है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से त्वचा (स्किन) को तब तक काटकर अलग किया जाता है जब तक कि कैंसर का कोई अवशेष (हिस्सा) न रह जाए.
बाइडेन के माथे पर दिखा ‘चोट' का निशान
— NDTV India (@ndtvindia) September 5, 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के माथे पर चोट जैसे निशान देखने के बाद लोगों में चिंता बढ़ी, लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में उनकी स्किन कैंसर के घावों को हटाने की सर्जरी हुई थी. गौरतलब है कि बाइडेन परिवार पहले भी कई बार कैंसर की… pic.twitter.com/GYzPPHxrL2
बाइडेन ने उस समय सोशल मीडिया पर लिखा, "कैंसर हम सभी को छूता है.. आपमें से कई लोगों की तरह, जिल और मैंने सीखा है कि जब हम टूटते हैं तो सबसे मजबूत होते हैं."
गौरतलब है कि बाइडेन परिवार को पिछले कुछ वर्षों में बार-बार कैंसर का सामना करना पड़ा है. बाइडेन के बेटे ब्यू की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई, और उनकी पत्नी जिल के दो कैंसरग्रस्त घाव हटा दिए गए हैं.
(इनपुट- एपी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं