विज्ञापन

बाइडेन के माथे पर दिखा बड़ी ‘चोट’ का निशान, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार के पीछे पड़ा यह रोग

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फुटेज में एक चर्च से निकलते समय 82 साल के जो बाइडेन अपने सिर पर सामने की तरफ एक बड़े लाल घाव के साथ दिखाई दिए.

बाइडेन के माथे पर दिखा बड़ी ‘चोट’ का निशान, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार के पीछे पड़ा यह रोग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैंसर की सर्जरी कराई
  • जो बाइडेन को डेलावेयर में सिर पर गंभीर चोट के साथ देखा गया, जिससे उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ी.
  • बाइडेन ने स्किन कैंसर के घावों को हटाने के लिए मोहस सर्जरी कराई है जो कैंसर को खत्म करती है.
  • दो साल पहले बाइडेन के सीने से बेसल सेल कार्सिनोमा नामक स्किन कैंसर का घाव निकाला गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर लोग उस समय चिंता में पड़ गए जब उन्हें डेलावेयर में लोगों से मिलते समय सिर पर गंभीर चोट के साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फुटेज में एक चर्च से निकलते समय 82 साल के बाइडेन अपने सिर पर सामने की तरफ एक बड़े लाल घाव के साथ दिखाई दिए, जिसे कुछ हद तक उनके सफेद बालों ने छिपा रखा था. लोगों के बीच बढ़ती अटकलों के बीच उनकी एक प्रवक्ता ने गुरुवार, 4 सितंबर को जानकारी दी कि जो बाइडेन ने हाल ही में स्किन कैंसर के घावों को हटाने के लिए सर्जरी कराई है.

उनकी प्रवक्ता केली स्कली ने कहा कि बाइडेन की मोहस सर्जरी की गई है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से त्वचा (स्किन) को तब तक काटकर अलग किया जाता है जब तक कि कैंसर का कोई अवशेष (हिस्सा) न रह जाए.

दो साल पहले, जब बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर थे, तब उनके सीने से एक घाव निकाला गया था. घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था, जो स्किन कैंसर का एक सामान्य रूप है. इसके बाद मई 2025 में, बाइडेन के ऑफिस की तरफ से घोषणा की गई कि उनमें प्रोस्टेट कैंसर के एक आक्रामक रूप का पता चला है जो उनकी हड्डियों तक फैल गया है.

बाइडेन ने उस समय सोशल मीडिया पर लिखा, "कैंसर हम सभी को छूता है.. आपमें से कई लोगों की तरह, जिल और मैंने सीखा है कि जब हम टूटते हैं तो सबसे मजबूत होते हैं."

गौरतलब है कि बाइडेन परिवार को पिछले कुछ वर्षों में बार-बार कैंसर का सामना करना पड़ा है. बाइडेन के बेटे ब्यू की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई, और उनकी पत्नी जिल के दो कैंसरग्रस्त घाव हटा दिए गए हैं.

(इनपुट- एपी)

यह भी पढ़ें: ट्रंप की मौत की अफवाह कौन फैला रहा? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद बताया #TrumpIsDead में कितनी सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com