Russia-Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा है कि यूक्रेन पर हमले के लिए "दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी". रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के तुरंत बाद जो बाइडेन ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वो रूस के लिए "परिणामों" की रूपरेखा के लिए गुरुवार को अमेरिकी जनता को संबोधित करेंगे. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले को जो बाइडेन ने पूरी तरह से अनुचित" कहा है.
ये भी पढ़ें- Russia ने की 'युद्ध की घोषणा', पुतिन ने कहा- 'Ukraine हथियार डाल दे'
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अपील की है कि वो ऐसा न करें. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि मानवता के लिए अपने सैनिकों को वापस बुला लीजिए. उन्होंने कहा कि युद्ध के परिणाम यूक्रेन के लिए विनाशकारी होंगे और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश से दुनिया के कई सारे नेता नाराज हैं. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा कि मैं यूक्रेन में भयावह घटनाओं से स्तब्ध हूं और मैंने अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की है. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर इस अकारण हमले की शुरुआत करके विनाश का रास्ता चुना है. यूके और हमारे सहयोगी निर्णायक जवाब देंगे.
I am appalled by the horrific events in Ukraine and I have spoken to President Zelenskyy to discuss next steps.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) February 24, 2022
President Putin has chosen a path of bloodshed and destruction by launching this unprovoked attack on Ukraine.
The UK and our allies will respond decisively.
वहीं जापान के प्रधान मंत्री फूमियो किशिदा ने भी रूस के इस फैसले की कड़ी निंदा की ओर कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले ने "अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की नींव हिला दी". उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इस समस्या से निपटेंगे.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने रूस के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला "अनुचित और अनुचित" है. हम एकता और दृढ़ संकल्प के साथ तुरंत जवाब देने के लिए यूरोपीय और नाटो सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं. इस क्षण में इटली यूक्रेनी लोगों और संस्थानों के साथ है. इसके अलावा फ्रांस ने भी 'युद्ध छेड़ने' के रूस के फैसले की निंदा की है.
गौरतलब है कि आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य चढ़ाई का आदेश (Russia invades Ukrain) दे दिया है और रूसी सेना क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रही हैं.
Video- यूक्रेन जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते से लौटा, करीब 20 हजार भारतीय फंसे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं