विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

सीरिया पर ज़्यादा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है अमेरिका

सीरिया पर ज़्यादा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है अमेरिका
पाम बीच (वाशिंगटन): सीरिया में सफल सैन्य अभियान के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि रासायनिक हमले के मद्देनजर वाशिंगटन दमिश्क पर जल्द ही और अधिक प्रतिबंध लगाएगा. सीरिया में हुए रासायनिक हमले का आरोप राष्ट्रपति बशर अल असद पर है.

अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीव म्नुचिन ने कहा, "हम जल्द ही इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रयासों के तहत सीरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेंगे..." प्रतिबंधों और अन्य वित्तीय खुफिया कार्यकलापों के संदर्भ में वित्त विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि मिसाइल हमले में सीरियाई वायुसेना का 20 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया. अमेरिका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने दावा किया कि कल का सैन्य अभियान जबर्दस्त रूप से सफल रहा. उन्होंने यह भी माना कि मिसाइल हमले में सीरिया के रनवे नष्ट नहीं किए जा सके.

टिलरसन ने कहा, "रनवे के निर्माण की प्रकृति के चलते रनवे निशाने पर नहीं थे... हमारा सैन्य अनुमान यह है कि हम विभिन्न रनवे को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा सके..." उन्होंने कहा, "वे (रनवे) बहुत मोटे हैं और वे इस तरीके से बने हैं कि नुकसान के कुछ घंटों बाद उनकी आसानी से मरम्मत की जा सकती है, इसलिए लक्ष्य एयरबेस को इस तरह निशाना बनाने का था कि वहां परिचालन ठप हो जाए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com