विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

पीएम मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंधों का असाधारण महत्व

पीएम मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंधों का असाधारण महत्व
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन की यात्रा से कुछ दिन पहले कहा है कि वह भारत को क्षेत्र में एक अहम साझीदार के तौर पर देखता है और दोनों देशों के आपसी संबंधों का दुनिया के लिए ‘असाधारण महत्व’ है।

पीएम मोदी की यात्रा का इंतजार
विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका और भारत के संबंधों का केवल क्षेत्र ही नहीं अपितु विश्व के लिए असाधारण महत्व है।

अमेरिकी-भारत संबंधों का दायरा बड़ा
टोनर ने कहा, अमेरिका और भारत के संबंधों का दायरा बहुत बड़ा है। यह सुरक्षा से जुड़ा है। यह मजबूत आर्थिक घटक से जुड़ा है। हम भारत के साथ और निकट संबंध स्थापित करना चाहते हैं, क्योंकि हम इसे क्षेत्र में एक अहम साझीदार के रूप में देखते हैं। मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर 6 जून को वाशिंगटन आएंगे। वह 7 जून को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे और 8 जून को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नरेंद्र मोदी, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, मोदी की अमेरिका यात्रा, US, Narendra Modi, Narendra Modi In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com